Hindi News

indianarrative

Boxing Queen मेरीकॉमः कॉमनवेल्थ में आखिरी गोल्ड जीतने का टूट गया सपना, चोटिल होते ही फूट-फूट कर रोयी

मैरीकॉम राष्ट्रमंडल खेलों में नहीं ले पाएंगी भाग

छह बार की विश्व चैंपियन और इंडिया की स्टार मुक्केबाज मैरीकॉम राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल्स के बीच में ही हटने के लिए मजबूर हो गई। क्योंकि, इस दौरान उन्हें चोट लग गया जिससे उनका सपना टूट गया। उनका मैच के दौरान 48 किग्रा सेमीफाइनल के पहले राउंड में बांया घुटना मुड़ गया। जिसके बाद एक और बार वो राष्ट्रमंडल खेलों में भाग नहीं ले सकेगी।

राष्ट्रमंडल खेलों में भाग नहीं ले पाने पर मुक्केबाज मैरीकॉम ने कहा कि- मैं इसके लिये बहुत मेहनत कर रही थी। यह बदकिस्मती है। मुझे पहले कभी घुटने में चोट नहीं लगी। वहीं राष्ट्रीय कोच भास्कर भट्ट ने भी इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इसके बारे में कोई कयास नहीं लगा सकता। मैरी इस ट्रायल के लिये बहुत मेहनत कर रही थी। इसके साथ ही भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने एक बयान में कहा, छह बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम शुक्रवार को लगी चोट के कारण 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिये चल रहे महिला मुक्केबाजी ट्रायल्स से हट गयी हैं।

बता दें कि, मैरीकॉम बाउट के पहले ही दौर में रिंग में गिर गईं। वो उठ कर खड़ी हुई और एक दो मुक्का लगने के बाद उनका संतुलन बिगड़ गया और वह पायां पैर पकड़ कर पैठ गईं। इसके बाद मणिपुर की इस मुक्केबाज के घुटने पर पट्टी बांधी गई और स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद रफरी ने नीतू को विजेता घोषित कर दिया। इश साल अपने पदार्पण में प्रतिष्ठित स्ट्रैंद्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली नीतू का सामना अब राष्ट्रमंडल खेलों की टीम में जगह बनाने के लिये मंजू रानी से होगा।