Hindi News

indianarrative

एमएस धोनी अगले IPL में दिखाई नहीं देंगे, क्रिकेट में आखिरी परफॉर्मेंस…मगर धोनी ने क्यों कहा!

एमएस धोनी अगले IPL में दिखाई नहीं देंगे

एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK के लिए आईपीएल का ये सीजन अच्छा नहीं रहा। टीम इस वक्त नौवीं पायदान पर है। IPL 2022 में चेन्नई सुपरगिंग्स ने कल अपना आखिरी लीग मैच खेला। महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि IPL 2022 और सीएसके का ये आखिरी मैच है। इसके बाद बात होने लगती थी कि क्या माही का आईपीएल में भी ये आखिरी मैच है। जिसको माही ने साफ कर दिया है।

कल जब टॉस के लिए वो आए तो यह साथ हो गया धोनी का आईपीएल में ये आखिरी मैच नहीं है। एमएस धोनी से जब आईपीएल में उनके भविष्य को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए चेन्नई में जाकर न खेलना फैंस के लिए सही नहीं होगा। उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले दो साल बाद क्या होगा, पता नहीं, लेकिन हमारी टीम अगले साल चेन्नई में रहेगी और वहीं जाकर फैंस को धन्यवाद कहना जरूरी है। यानी एमएस धोनी अभी कम से कम एक साल और आईपीएल में खेलते रहेंगे और वो भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ही खेलेंगे। साथ ही इस बात की भी पूरी संभावना है कि एमएस धोनी ही अगले साल भी टीम के कप्तान रहेंगे।

आईपीएल 2023 का सीजन एमएस धोनी और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बहुत खास होने वाला है। साल 2020 के बाद ऐसा दूसरी बार हुआ है जब सिएसके ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई न किया हो। आईपीएल 2022 के शुरू होने से ठीक पहले एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ी और रविंद्र जडेजा को नया कप्तान बनाया गया। लेकिन रविंद्र जडेजा की कप्तानी में टीम ने बहुत खराब प्रदर्शन किया। इसके बाद बीच आईपीएल में रविंद्र जडेजा ने कप्तानी छोड़ी और फिर से एमएस धोनी को कप्तान बनाया गया।