Hindi News

indianarrative

चेन्नई में आखिरी मैच खेलेंगे MS Dhoni, जश्न में बता दिया अपना रिटायरमेंट प्लान

चेन्नई में आखिरी मैच खेलेंगे MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी कब क्रिकेट खेलना छोड़ेंगे? ये सवाल हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के मन में है। अब इसे लेकर धोनी ने खुद खुलासा कर दिया। आईपीएल 2021 का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को चेन्नई में जश्न मनाया। इस जश्न में कप्तान धोनी भी शामिल हुए। एमएस धोनी ने यहां कार्यक्रम में अपने भविष्य को लेकर बात कही और बोले कि वह अपना आखिरी टी-20 मैच चेन्नई में ही खेलना चाहते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने कहा कि मैंने हमेशा अपना क्रिकेट प्लान किया है। मेरा आखिरी वनडे मैच रांची में थे, उम्मीद है कि मेरा आखिरी टी-20 मैच चेन्नई में होगा। वो अगले साल होता है या 5 साल बाद, ये कुछ पता नहीं। 

 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से काफी पहले अलविदा कह चुके एमएस धोनी अभी आईपीएल में खेल रहे हैं। उनकी अगुवाई में टीम ने आईपीएल 2021 का खिताब जीता, भले ही एमएस धोनी बल्ले से बहुत ज्यादा कमाल ना दिखा पाए हो। लेकिन उन्होंने एक पारी में अपनी टीम के लिए फिनिश किया, साथ ही कप्तानी के मामले में उनका कोई सानी नहीं है। 2022 में आईपीएल का मेगा ऑक्शन होगा। धोनी की उम्र 40 के पार हो गई है। ऐसे में धोनी ने पहले कहा था कि पता नहीं किस तरह के नियम बनते हैं, बीसीसीआई के फैसले पर काफी कुछ निर्भर करेगा। हालांकि, अब कोई भी टीम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें अधिकतम तीन भारतीय हो सकते हैं। 

 

चेन्नई में शनिवार को सीएसके की जीत का जश्न काफी खास था। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, चेन्नई सुपर किंग्स और इंडिया सीमेंट्स के मालिक एन श्रीनिवासन, बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत अन्य कई बड़े लोगों ने इस जश्न में हिस्सा लिया। चेन्नई सुपर किंग्स के कई सितारों को यहां पर सम्मानित किया गया।