Hindi News

indianarrative

IPL 2021: अबू धाबी में ईशान किशन के बल्ले ने मचाया कत्लेआम, लेकिन टूट गया रोहित का ये सपना

आखिरी मैच में तबाही मचा गए ईशान किशन

आईपीएल के प्लेऑफ की रेस से मुंबई बाहर हो गई है। भले कर खेले गए मैच में जीत गई हो, लेकिन रोहित का लगातार तीन खिताब जीतने का सपना टूट गया है। आईपीएल के आखिरी लीग मैच में ईशान किशन ने धमाका कर दिया। IPL 2021 का सबसे बड़ा स्कोर शुक्रवार को बना। ओपनिंग करने आए किशन ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर पीटाई की। इस स्टेडियम में मुंबई ने साल 2014 से खेलना शुरू कर दिया था। अब तक कुल 12 मैच खेल चुकी है, लेकिन कभी 235 रन नहीं बना सकी थी।

ये स्कोर बना शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ, क्योंकि रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने आए ईशान किशन ने मैदान में रनों का तूफान ला दिया। सिर्फ 16 गेंदों में 50 रन पूरे करने वाले ईशान ने महज 32 गेंदों में 84 रन की पारी खेलकर वो नींव रखी जिस पर मुंबई ने इस आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।

ईशान ने 32 गेंदों की पारी में 11 चौके 4 छक्के लगा डाले और 262.50 के स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाए । ये उनके करियर की दूसरी सबसे तेज पारी थी। इससे पहले ईशान किशन ने कोलकाता नाइड राइडर्स के खिलाफ 21 गेंद में 295.23 के स्ट्राइक रेट से 62 बनाए थे। 9 मई 2018 को खेली गई इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़े थे।