टी 20वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज 17अक्टूबर को है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के साथ ही पांच साल बाद दुविया को नया टी20चैंपियन मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिस तरह से दोनों टीमें ने मैच के अंत में हारी हुई बाजी पलट दी उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि फाइनल में बेहद ही रेमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी समस्या और इनके सामने दिवार बन कर खड़ा है लुधियाना का लड़का।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup में कौन बनेगा चैंपियन, देखें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का पूराना रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया कभी नहीं चाहता की इस गेंदबाज का उससे सामना हो। ऑस्ट्रेलिया पूरे टूर्नामेंट में जिस एक तरह की गेंद के आगे लाचार दिखा है, वही उसकी ताकत है। ये कोई और नई बल्कि ईश सोढ़ी हैं जिनका जन्म भारत में पंजाब के लुधियाना में हुआ लेकिन वो जब 4 साल के तभी उनके माता-पिता न्यूजीलैंड जाकर बस गए।
ईश सोढ़ी की ताकत उनकी लेग स्पिन है, जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा है। साल 2020 की शुरुआत से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का औसत लेग स्पिनर्स के खिलाफ सिर्फ 14 का रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 122.08 का। T20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान ने ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट चटकाए थे। वेस्ट इंडीज के लेग स्पिनर हेडन वाल्श जूनियर के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का संघर्ष देखने को मिला था। यानी अब टी 20 विश्व कप के फाइनल के मुकाबले में ईशी सोढ़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खरता हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईश सोढ़ी के आंकड़ों की बात करें तो, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले पिछले 9 टी 20 मैचों में 16 विकेट लिए हैं, जो कि दूसरे किसी कीवी गेंदबाज के मुकाबले सबसे उम्दा प्रदर्शन है। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी तक के लिए ईस काल हैं, उन्होंने वॉर्नर को अपनी 8 गेंदों में 2 बार आउट किया है जबकि फिंच को 37 गेंदों में 3 बार आउट किया है। यानी ईश सोढ़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी घातक साबित हो सकते हैं।