भारत के लिए बुरी खबर है। आज अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरी है, अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. लेकिन तीन विकेट गिर चुके हैं। न्यूजीलैंड के गेंदबाज अफगान बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दे रहे हैं। AFG का स्कोर 7 ओवर तक 3 विकेट के नुकसान पर 28 रन है।
यह मैच टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है। अगर अफगानिस्तान यह मैच जीतता है तो भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के दरवाजे खुल जाएंगे। वहीं अगर न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल करती है तो भारत का रास्ता बंद हो जाएगा। इस मैच अफगानिस्तान की टीम में चोट से उबरने के बाद स्पिनर मुजीब उर रहमान की वापसी हुई है, जबकि न्यूजीलैंड ने अंतिम एकादश कोई बदलाव नहीं किया है. ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में जाने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी यह स्थिति आज इस मुकाबले के बाद काफी हद तक साफ हो जाएगी. न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के अलावा यह मैच भारत के लिए काफी अहम है. न्यूजीलैंड की जीत भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म कर देगी
दोनों टीमें
AFG- हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद, रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नाइब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान
NZ- मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियम्सन, डेवॉन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढी, ट्रेंट बोल्ट