Hindi News

indianarrative

ICC Best Player के नॉमिनेशन में Ashwin का नाम देख Pakistan को लगी मिर्ची, बोला- अफरीदी-हसन अली को भी दे मौका

courtesy google

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के साल 2021 के होने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की लिस्ट पर बवाल हो रहा है। इस लिस्ट में चार खिलाड़ियों को जगह मिली है। जिसमें टीम इंडिया के स्टार आर अश्विन, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने का नाम शामिल है। अब इन चारों में से कोई इस साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना जाएगा। आईसीसी के इस लिस्ट को लेकर पाकिस्तान सवाल उठा रहा है। पाकिस्तान  क्रिकेट फैंस का कहना है कि शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली को जगह क्यों नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें- चीन बांट रहा 'बेबी लोन', शादीशुदा कपल्स को बच्चे पैदा करने के लिए दे रहा 23 लाख रुपए तक का लोन

इस लिस्ट पर पाकिस्तान के खेल पत्रकार साज सादिक ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए 4 खिलाड़ी नॉमिनेट हुए, जो रूट, आर अश्विन, काइल जेमिसन और दिमुथ करुणारत्ने। मैं हैरान हूं कि इस साल अश्विन के बाद टेस्ट में सबसे अधिक 47 विकेट लेने वाले शाहीन शाह अफरीदी का इस लिस्ट में नाम ही नहीं।' पाकिस्तान के एक और खेल पत्रकार अर्शलान सिद्धीकी ने भी आईसीसी के नॉमिनेशन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट किया- 'शाहीन शाह अफरीदी ने 2021 में शानदार गेंदबाजी की, 9 टेस्ट में 47 विकेट लिए…'

अश्विन के बाद इस साल दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। फिर भी उन्हें नॉमिनेशन के लायक नहीं समझा गया। यह बात वाकई हैरान करने वाली है। इस लिस्ट में हसन अली का नाम भी नहीं है. उन्होंने 8 मैच में 16.07 के औसत से 41 विकेट लिए। उनका औसत अश्विन (16.67) और शाहीन अफरीदी (17.06) से भी बेहतर है। आईसीसी के मुताबिक, आर अश्विन ने इस साल 8 मैच में 52 विकेट चटकाए है। इसके अलावा उन्होंने 28 से ज्यादा के औसत से 337 रन भी बनाए हैं. इसमें एक शतक शामिल है।

यह भी पढ़ें- कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने पर इस देश ने दी 'तालिबानी' सजा, नाम की तख्ती लटकाकर बीच सड़क पर कराई परेड 

वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 15 टेस्ट मुकाबलों में 6 शतकों के साथ 1708 रन बनाए हैं. वे एक कैलेंडर ईयर में 1700 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। पहले नंबर पर मोहम्मद यूसुफ और दूसरे नंबर पर विवियन रिचर्ड्स हैं।  न्यूजीलैंड के खिलाड़ी काइल जेमीसन का प्रदर्शन भी इस साल टेस्ट क्रिकेट में बेहद शानदार रहा है. उन्होंने पांच मुकाबलों में 27 विकेट हासिल किए हैं. जबकि 105 रनों का योगदान भी दिया है। श्रीलंकाई खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने के लिए भी साल 2021 काफी बढ़िया रहा है. अब तक करुणारत्ने के बल्ले से सात मैचों में 902 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने चार शतक भी लगाए हैं।