दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के नए मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। कई देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट को इसके लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। कोरोना को मामलों पर काबू पाने के लिए कई नियम और गाइडलाइन्स जारी किए गए है। इन नियमों की अनदेखी करने पर जुर्माने का भी प्रावधान है। लेकिन एक देश ऐसा है, जहां कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों को अजीबोगरीब सजा दी गई। ये देश कोई और नहीं… बल्कि चीन है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिणी चीन में पुलिस ने कोरोना नियमों का कथित उल्लंघन करने वाले चार लोगों को सड़कों पर घुमाया। पीपीई किट पहने चार संदिग्धों के हाथ में उनकी तस्वीर वाले प्लेकार्ड थे। इनपर उनके नाम भी लिखे थे। इन चारों को जिंग्शी शहर के गुआंची रीजन में ही सड़क पर परेड कराई गई। आपको बता दें कि चीन का जिंग्शी इलाका वियतनाम की सीमा के पास है। इन चारों पर अवैध प्रवासियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का आरोप था, जबकि कोरोना की रोकथाम के लिए चीन ने अपने कई बॉर्डर बंद कर रखे हैं।
यह भी पढ़ें- Kim Jong Un के सत्ता में 10 साल पूरे, उत्तराधिकारी के तौर पर इस महिला पर जताया भरोसा
गौरतलब है कि चीन ने साल 2010 में संदिग्ध अपराधियों को इस तरह सार्वजनिक तौर पर सजा देने के चलन को बंद कर दिया था। हालांकि, कोरोना नियमों को सख्ती से लागू करने की प्रक्रिया में एक बार फिर से चीन ने यह शुरू कर दिया है। इस परेड की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हर संदिग्ध को दो पुलिसवालों ने पकड़ रखा है और कुछ बंदूकधारी पुलिसवालों ने गोला बनाकर इन्हें घेरा हुआ है। पब्लिक शेमिंग स्वास्थ्य नियमों को तोड़ने वालों को सजा देने के लिए अगस्त में स्थानीय सरकार द्वारा घोषित अनुशासनात्मक उपायों का हिस्सा है।