अपनी रफ्तार के लिए मशहूर मोहम्मद हसनैन को आईसीसी ने बैन कर दिया। हसनैन ने पाकिस्तान के लिए 8 वनडे और 18 टी-20 मुकाबले खेले हैं। हसनैन के नाम वनडे क्रिकेट में 12 विकेट और टी-20 क्रिकेट में 17 विकेट हैं। हसनैन ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में किया था। इसके अलावा हसनैन लीग क्रिकेट में खेलकर अपना काफी नाम बना चुके हैं। उन्हें विश्व क्रिकेट में भविष्य का सितारा माना जाता है, लेकिन आईसीसी ने उन्हें गलत गेंदबाजी एक्शन के बाद निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan के परिवार में गूंजी किलकारी, नन्हें मेहमान का किया स्वागत
दरअसल, 21 जनवरी को लाहौर में इस युवा गेंदबाज के गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट किया गया था। बिग बैश लीग के दौरान उनके एक्शन पर संदेह हुआ था। दो जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मैच के दौरान हसनैन के एक्शन की शिकायत हुई थी। इसके बाद उन्होंने लाहौर में अपने एक्शन की जांच कराई और उनका एक्शन अवैध पाया गया। अब उन्हें सभी अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच और घरेलू क्रिकेट लीग में भी गेंदबाजी करने से रोक दिया गया है। अगली जांच में उनका एक्शन सही पाए जाने तक उनके ऊपर बैन लगा रहेगा। अब वह मार्च में प्रस्तावित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो जाएंगे।
यही नहीं वह अब पाकिस्तान सुपर लीग में भी गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करके कहा कि हसनैन पाकिस्तान के शानदार गेंदबाज हैं। 145 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं। पाकिस्तान सुपर लीग की तकनीकी समिति की सलाह पर बोर्ड ने तय किया है कि हसनैन लीग में आने वाले मैचों में हिस्सा लेने की बजाय अपने एक्शन को सुधारने पर ध्यान लगाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ जारी बयान में कहा गया, 'मोहम्मद हसनैन पाकिस्तान के लिए एक शानदार गेंदबाज हैं और 145 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले वह कुछ चुनिंदा गेंदबाजों में हैं। पीसीबी ने तय किया है कि वह पीएसएल के आगे आने वाले मुकाबलों में हिस्सा लेने की बजाय अपने एक्शन को ठीक करने पर ध्यान देंगे। उनके साथ बोर्ड के द्वारा दिया गया एक गेंदबाजी कोच भी रहेगा जो उनकी वापसी जल्द से जल्द सुनिश्चित कर सके।'