Hindi News

indianarrative

रवि शास्त्री को मिला Pak कप्तान बाबर का साथ, इस परेशानी में दिया अपना सपोर्ट

रवि शास्त्री को मिला बाबर का साथ

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान में भले ही एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हैं। पर मैदान के बाहर एक दूसरे के साथ दिखते हैं। भारत इस वर्ल्ड से बाहर हो गया है। टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री इस हार के लिए बॉयो बबल को जिम्मेदार बता रहे हैं। उनका कहना है कि बबल में रहने से खिलाड़ियों मानसिकता बदल जाती है और हर मैच में जाकर वो अच्छा परफॉर्म नहीं कर सकते। अब इसके सपोर्ट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी आ गए हैं।

बाबर ने मंगलवार को कहा, 'पेशेवर क्रिकेट में हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन लगातार बायो बबल में रहने से खिलाड़ी परेशान और असहज महसूस करते हैं।' उन्होंने कहा, 'हमने पाकिस्तानी टीम में एक ग्रुप के रूप में काम करके और एक दूसरे का साथ देकर इसका सामना करने की कोशिश की है।' पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि खिलाड़ी पिछले साल से लगातार एक सीमा में बंधे रहे जो कि आसान नहीं है।

बाबर ने आगे कहा, 'एक खिलाड़ी के रूप में आपको आराम करने और दबाव झेलने के लिए तैयार रहने की जरूरत है। लेकिन कई बार जब चीजें आपके अनुकूल नहीं होती हैं तो आपको तरोताजा होने की जरूरत पड़ती है। आपके लिए बाहर निकलना जरूरी हो जाता है लेकिन जब आप बायो बबल के कारण बाहर नहीं निकल सकते हैं तो आपके दिमाग में नेगेटिव बातें घर कर जाती हैं जो प्रदर्शन को प्रभावित करती हैं।'