पाकिस्तान के महान क्रिकेटर इंजमाम उल हक को हार्ट-अटैक आया है जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी एंजियाप्लास्टी सफल रही जो कि सोमवार शाम लाहौर के अस्पताल में की गई। इंजमाम फिलहाल अस्पताल में ही हैं और अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। इंजमाम पिछले करीब तीन दिनों से सीने में दर्द से परेशान थे, शुरुआत की जांच में पता नहीं चला, लेकिन सोमवार को हुए टेस्ट में पता चला कि उन्हें हार्ट-अटैक आया है, जिसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए ले जाया गया।
51 साल के इंजमाम वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 375 मैचों में 11701 रन बनाए हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में वो तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी हैं। उन्होंने 119 मैचों में 8829 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनकी गिनती पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तानों में भी होती है। इंजमाम ने साल 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।