Hindi News

indianarrative

सेमीफाइनल हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में ऐसे दिखे पाकिस्तानी खिलाड़ी- Video हुआ वायरल

सेमीफाइनल हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में ऐसे दिखे पाकिस्तानी खिलाड़ी

टी-20 विश्‍व कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को खेले गए रोमांचक सेमीफाइन मैच में पाकिस्तान के फाइनल में जाने के सपने को तोड़ जिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से पाकिस्तान को मात देकर फाइनल का टिकट काट दिया है जहां अब वह खिताब के लिए न्यूजीलैंड का सामना करेगी वहीं, ड्रेसिंग रूम से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक वीडियो सामने आया है जो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Australia ने 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में Pakistan को दिलाई 2010 की याद

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम ड्रेसिंग रूम में गई तो यहां पर टीम के खिलाड़ी काफी उदास दिखे और मुंह लटकाकर बैठे हुए नजर आए, जिसके बाद अपनी हारी हुई टीम को देख कप्तान बाबार जोश भरते नजर आए। T20 वर्ल्ड कप 2021 में लगातार जीत रही पाकिस्तानी टीम को जब हार का पहला और सबसे करारा झटका लगा तो खिलाड़ियों के होश उड़ गए। पिछली सारी जीतों पर ऑस्ट्रेलिया ने पानी फेरते हुए एक झटके में पाकिस्तान के फाइनल के सपने को तोड़ दिया। अब हार का इतना बड़ा असर होने के बाद जब पाकिस्तानी टीम ड्रेसिंग रूम में मायूस और मुरझाई सी दिखी तो बाबर आजम टीम का हौसला बुलंद करते हुए नजर आए।

पाकिस्तान क्रिकेट के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बाबर आजम ड्रेसिंग रूम के अंदर अपने मायूस खिलाड़ियों में जोश भरते दिख रहे हैं। बाबर आजम सभी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा करते हुए टीम के महत्व को बताया। बाबर आजम ने अपनी टीम से कहा जो हुआ सो हुआ अब कोई भी इस हार की बात नहीं करेगा। आपस में एक दूसरे से भी नहीं करेगा, और ना ही कोई किसी को इस हार का दोष देता दिखेगा।

यह भी पढ़ें- अबुधावी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से 'इस्लाम हार गया'

हम बड़ी मुश्किल से ऐसी टीम बनाने में कामयाब रहे हैं और इसे बरकरार रखना है। हार को भूलकर हमें इस बात पर फोकस करना है कि एक टीम के तौर पर हमसे कहां गलती हुई। हमें वो सुधारना है ना कि हार की चर्चा करनी है और एक दूसरे पर आरोप मढ़ना है।