इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने आज 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन्स की घोषणा की। यह अवॉर्ड्स पुरुष और महिला क्रिकेटरों को सभी फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले को दिया जाता है। अक्टूबर के लिए पुरुष खिलाड़ियों के लिए नामांकित बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, पाकिस्तान के पावर फुल फिनिशर आसिफ अली और नामीबिया के शानदार बल्लेबाज डेविड वीजे हैं।
शाकिब अल हसन- बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब ने पिछले महीने से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में चल रहे टी20 विश्व कप में छह मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 109.16 के स्ट्राइक रेट से कुल 131 रन बनाए और 5.59 के इकॉनमी रेट से कुल 11 विकेट लिए। पिछले महीने टूर्नामेंट में ऑलराउंडर ने दो शानदार मैच खेले, जहां पहले मैच में 42 रन बनाए और ओमान के खिलाफ तीन विकेट लिए और 46 रन बनाए और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ चार विकेट लिए। आईसीसी ने कहा कि साल में शाकिब अल हसन का यह दूसरा नामांकन है।
आसिफ अली- पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज आसिफ अली ने 2021 टी20 विश्व कप में तीन मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 273.68 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 52 रन बनाए। उनका सफल प्रदर्शन तब था जब उन्होंने न्यूजीलैंड को हराने में 12 गेंदों में 27 रन बनाए थे। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अगले गेम में 19वें ओवर में चार छक्के भी लगाए और जिससे टीम ने जीत दर्ज की।
डेविड वीजे- नामीबिया के दिग्गज ऑलराउंडर डेविड वीजे का अब तक शानदार विश्व कप रहा है. उन्होंने आठ टी20 मैच खेले, जहां उन्होंने 132.78 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 162 रन बनाए और 7.23 की इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए। डेविड के मैच-विजेता प्रदर्शन ने नामीबिया को टूर्नामेंट के सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करने में मदद की, जहां उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 66 और आयरलैंड के खिलाफ 28 नाबाद रन बनाए। इस दौरान गेंद के साथ भी अच्छा योगदान दिया।
अगले हफ्ते होगा विनर का ऐलान
अब इसके लिए आईसीसी वोटिंग अकादमी और दुनियाभर के फैंस विजेताओं के लिए मतदान करेंगे, जिसकी ऐलान अगले हफ्ते की जाएगी। आईसीसी वोटिंग अकादमी में बड़े पत्रकार, पूर्व खिलाड़ी, प्रसारक और आईसीसी हॉल ऑफ फेम के सदस्यों समेत क्रिकेट के कई प्रमुख सदस्य शामिल हैं।