Hindi News

indianarrative

46 की उम्र में पाकिस्तान का बेड़ा पार लगाएंगे शोएब अख्तर, फिर से गेंद लेकर मैदान पर लौटे, देखें वीडियो

46 की उम्र में पाकिस्तान का बेड़ा पार लगाएंगे शोएब अख्तर

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर फिर से वापसी कर रहे हैं। वो एक बार फिर से मैदान में लौट आएं हैं। अख्तर क्या फिर से क्रिकेट खेलेंगे? ये सवाल हर पाकिस्तानी क्रिकेट फैन के मन में है। दरअसल अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं।  उनके बॉलिंग एक्शन में कोई भी बदलाव नहीं आया है और इस वीडियो ने उनके इंटरनेशनल करियर वाले दिनों की याद ताजा कर दी।

 

 अख्तर ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच 2011 में खेला था। सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले अख्तर ने पाकिस्तान के लिए कुल 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। अख्तर के खाते में 178 टेस्ट, 247 वनडे और 19 टी20 इंटरनैशनल विकेट दर्ज हैं। अख्तर अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से दुनिया के कई दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया है।