पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के न सिर्फ उनके देश में बल्कि भारत में कई फैंस है। शाहिद अफरीदी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 476 छक्के ठोकने का रिकॉर्ड है। शाहिद अफरीदी इस मामले में क्रिस गेल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। लेकिन क्या आपको बता हैं कि जिनके देश-विदेश में लाखों-करोड़ों फैंस है, वो किस क्रिकेटर्स के जबरा फैन है। आपको बचा दें कि शाहिद अफरीदी दुनिया के 8 बड़े क्रिकेटर्स के तगड़े फैन हैं। इन 8 क्रिकेटर्स में एक भारतीय भी शामिल है।
एक इंटरव्यू में शाहिद अफरीदी ने अपने फेवरेट 8 क्रिकेटर्स के बारे में बताया। उन्होंने शुरुआत में इंजमाम उल हक और सईद अनवर से की, उसके बाद बाकी के नाम गिनाए। अफरीदी ने कहा- 'अगर मैं अपने करियर के शुरुआती दिनों की बात करूं तो इंजमाम उल हक और सईद अनवर का खेल मुझे खूब पसंद है। मैं उनका खेल फॉलो करता था। उनके गेम को टीवी पर देखना पसंद करता था, और मैं खुशनसीब हूं कि उनके साथ खेलने का मेरा सपना भी पूरा हो गया।'
खिलाड़ियों में अपनी पसंद बताते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा- 'मुझे पाकिस्तान से बाबर आजम और फखर जमान की बल्लेबाजी देखना पसंद है. ये पाकिस्तान को मैच में बेहतर शुरुआत दिलाने का दम रखते हैं. मौजूदा क्रिकेटरों के बीच इनकी क्रिकेट मुझे पसंद है। मुझे भारत के विराट कोहली का गेम भी काफी पसंद है, विराट की कंसिस्टेंसी लाजवाब है. वह निरंतरता के साथ अपनी टीम के लिए रन बनाते हैं। अगर एशिया से बाहर विदेशी खिलाड़ियों की करें तो ब्रायन लारा, ग्लेन मैक्ग्रा और एबी डीविलियर्स वो नाम हैं, जिनका खेल मुझे बेहद पसंद है।'
शाहिद अफरीदी के 8 फेवरेट क्रिकेटर
इंजमाम उल हक (पाकिस्तान)
सईद अनवर (पाकिस्तान)
बाबर आजम (पाकिस्तान)
फखर जमान (पाकिस्तान)
विराट कोहली (भारत)
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)
एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका)