Hindi News

indianarrative

विराट कोहली के नाम से गूंज उठा पूरा पाकिस्तान, क्रिकेट फैंस बोले- ‘अल्लाह करें कोहली सबके छक्के छुड़ा दें!’

Courtesy Google

क्रिकेट फैंस को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स के बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बेशक ये मैच पाकिस्ता और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो, लेकिन पाकिस्तानी फैंस के हाथ में बैनर विराट कोहली के नाम के नजर लाए।

यह भी पढ़ें- चीन-अमेरिका कान खोल कर सुनें PM Modi और Putin के बीच फोन पर हुई बात, युद्ध का ऐसे होता है समाधान!

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती हैं। दोनों टीमें आईसीसी इवेंट्स में ही आमने-सामने होती हैं। स्टेडियम में मौजूद दो फैन ऐसे थे, जिनके हाथ में बैनर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम लिखा था। एक फैन के बैनर पर लिखा था, हम विराट कोहली की 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी पाकिस्तान में चाहते हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से कोई इंटरनेशनल शतक नहीं ठोका है। विराट की 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी का दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली के साथ कंगना रनौत ने शेयर की ऐसी फोटो, देख पत्नी अनुष्का शर्मा के उड़ गए होश

वहीं एक बैनर पर लिखा है कि सबसे बड़ा मैच, 23 अक्टूबर 2022, भारत बनाम पाकिस्तान (टी20 वर्ल्ड कप), रोहित vs शाहीन शाह अफरीदी। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, भारत ने मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से मात दी, यह विराट कोहली के टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला था। मैच खत्म होने के बाद कोहली जब टीम बस में होटल के लिए रवाना हो रहे थे तब उन्होंने अपने फैन को यह जर्सी गिफ्ट की। धर्मा नाम के फैन ने इस खास पल का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट किया है। ट्विटर पर धर्मा ने खुद को भारतीय टीम का अनौपचारिक 12th मैन बताया है।