टी20 वर्ल्ड के बाद पाकिस्तान अपने नए सफर पर चल पड़ा है। पाकिस्तान को बांग्लादेश में सीरीज खेलना है और टीम वहां पर है। सीरीज का आगाज 19 नवंबर से होने वाला है। लेकिन इसके पहले बड़ा विवाद हो गया है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश में प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपने देश का झंडा ग्राउंड में गाड़ दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी फैंस का गुस्सा फूट गया है। बांग्लादेश के फैंस गुस्से में हैं और पाकिस्तान को भला-बुरा कह रहे हैं।
মিরপুরে উড়ল পাকিস্তানের পতাকা, উদ্দেশ্য কি?#somoytv #Somoynews #news #newsalert #newsupdates #Somoy #Somoysports https://t.co/5UUwLndan7
— Somoy TV (@somoytv) November 15, 2021
पाकिस्तानी टीम ने प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें डालीं तो बांग्लादेश फैंस ने ट्विटर पर कहा कि इस तरह किसी दूसरे देश में आकर अपना झंडा लगाना गलत है। जबकि कुछ फैंस ने कहा कि पाकिस्तानी टीम को तुरंत वापस चले जाना चाहिए था। कुछ यूजर्स ने आगे लिखा कि बांग्लादेश में कई टीमें खेलने आई हैं, लेकिन किसी ने भी इस तरह अपना झंडा नहीं लगाया है। तो फिर पाकिस्तान ऐसा क्यों कक रही है।
Pakistan started preparation ahead of three-match T20I and two-match Test series against Bangladesh. Pakistan team hoists a national flag there– surely a new scene here. Cannot remember any team doing it here in recent past. Finally some int'l cricket in Mirpur. #BANvPAK pic.twitter.com/922Alf4LeC
— Saif Hasnat (@saifhasnat) November 15, 2021
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश में 3 टी-20 मैच खेलने हैं। पहला मैच 19 नवंबर को ढाका में और दूसरा, तीसरा मैच चिटगांव में होना है। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में शानदारा प्रदर्शन किया।