Hindi News

indianarrative

Pakistan ड्रेसिंग रूम में चल रहा है इस्लाम का पाठशाला, धर्म परिवर्तन करेंगे ऑस्ट्रेलियन कोच मैथ्यू हेडन!

Pakistan ड्रेसिंग रुम में चल रहा है इस्लाम का पाठशाला

पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच मैथ्यू हेडन इस्लाम की ओर मूड गए हैं। कुछ ही दिन पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में बिताने के बाद वो अब कुरान तक पढ़ने लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड कप दिला चुके हेडन के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम ने वर्ल्ड टी-20 में गजब का खेल भी दिखाया, लेकिन सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया।

मोहम्मद रिजवान ने मैथ्यू हेडन को तोहफे में कुरान दी है। डेली टाइम्स पाकिस्तान से खास बातचीत में हेडन ने खुद बताया था कि अंग्रेजी अनुवाद वाली इस पवित्र किताब को मैं रोज पढ़ता हूं। हेडन आगे कहते हैं, 'हमने आधे घंटे तक कुरान पर बातचीत की। रिज्जी (रिजवान) मेरे पसंदीदा लोगों में से एक हैं, वो बहुत शानदार इंसान हैं। बाबर आजम भी बहुत अच्छे खिलाड़ी और इंसान हैं।'

हेडन मानते हैं कि पाकिस्तान टीम के ड्रेसिंग रूम में मजहब और आस्था के प्रति गहरा समर्पण है। इस्लाम के प्रति रुझान का जिक्र करते हुए हेडन ने एक घटना का जिक्र किया। कहा, 'मैं ईसाई हूं, क्रिश्चियन धर्म को मानता हूं, लेकिन इस्लाम को समझना चाहता हूं। ईश्वर-अल्लाह सब एक है। एक जीसस क्राइस्ट को फॉलो करता है और दूसरा मोहम्मद को।

 

जहां एक ओर हेडन का इस्लाम के प्रति रुझान बढ़ रहा है तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें भी करने लगे हैं। किसी यूजर ने तो यहां तक कह डाला कि मोहम्मद रिजवान मैथ्यू हेडन का धर्मांतरण करवाना चाहते हैं।