Hindi News

indianarrative

‘जब ठान लें तो हमें बर्बाद कर सकते हैं भारतीय प्रधानमंत्री’, PCB चीफ रमीज राजा खौफ में

'जब ठान लें तो हमें बर्बाद कर सकते हैं भारतीय प्रधानमंत्री'

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बुरे दौर से गुजर रहा है। क्रिकेट को चलाने के लिए बोर्ड के पास पैसे नहीं हैं। आतंकवाद की आग में झुलस रहे पाकिस्तान में कोई भी देश दौरा नहीं करना चाहता। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने महज एक हफ्ते से भी कम समय में पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था जिसके बाद पुरा पाकिस्तान हिल गया। दो इंटरनेशल दौरे रद्द होने के बाद पीसीबी के नए चेयरमैन रमीज राजा ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पर जस कर भड़ास निकाला था। अब एक बार फिर से उनका एक बयान चर्चा में है।

चेयरमैन रमीज राजा का मानना है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिन चाहें उस दिन पीसीबी बर्बाद हो सकता है। रमीज राजा ने कहा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 50 फीसदी आईसीसी की फंडिंग से चलता है और आईसीसी को 90 फीसदी फंडिंग भारतीय बाजार से आती है। रमीज राजा ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान ने अगर टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हरा दिया, तो एक इन्वेस्टर पीसीबी को ब्लैंक चेक देने के लिए तैयार है।  रमीज राजा ने ये भी कहा कि अगर पीसीबी आर्थिक तौर पर मजबूत होता तो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमें पाकिस्तान टूर को यूं छोड़ कर नहीं जा सकती हैं। 

रमीज राजा ने सीनेट स्टैंडिंग कमिटी ऑन इंटर-प्रोविंशियल कोऑर्डिनेशन (आईपीसी) की मीटिंग में कहा कि कि अगर हमारी क्रिकेट इकोनॉमी मजबूत होती तो हमारा इस्तेमाल नहीं किया जाता और ना ही न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी टीमें हमारे साथ ऐसी हरकतें कर पातीं।  उन्होंने कहा कि बेस्ट क्रिकेट टीम बनाना और बेस्ट क्रिकेट की इकोनॉमी खड़ी करना, दो अलग-अलग चीजें हैं।

पाकिस्तान और भारत टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगे। मैच 24 अक्टूबर को खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान की टीमें द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं, दोनों देश सिर्फ आईसीसी के इवेंट में भिड़ते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मैच 2019 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था। वर्ल्ड कप में आज तक कभी पाकिस्तान भारत के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर पाया है।