Hindi News

indianarrative

CWG 2022 में बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भरी हुंकार, पीवी सिंधु के बाद Lakshya Sen ने किया गोल्‍ड पर कब्‍जा

PV Sindhu Lakshya Sen CWG 2022

बर्मिंघम कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022के आखिरी दिन बैडमिंटन से एक के बाद एक दिल खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है।भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में तहलका मचा दिया है, उन्होंने सिंगल्स फाइनल मुकाबले में कनाडा की वर्ल्ड नंबर-13 मिशेल ली लगातार दो गेम में करारी शिकस्त दी है। दुनिया की नंबर-7 शटलर पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-15 से जीता था। पहले गेम में मिशेल ने सिंधु को थोड़ी टक्कर दी थी, लेकिन दूसरे गेम में सिंधु ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। दूसरा गेम भारत की स्टार शटलर ने 21-13 से जीत लिया। इसके साथ ही सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स के सिंगल्स में अपना यह पहला गोल्ड जीता है। 

पीवी सिंधु के बाद अब भारत के लिए एक और अच्‍छी खबर आई। भारत की तरफ से लक्ष्‍य सेन ने भी पुरुष एकल में मलेशिया के टेंज यांग एंज को हराकर गोल्‍ड पर कब्‍जा किया। पहला सेट 19-21 से गंवाने के बाद लक्ष्‍य ने 21-9 से वापसी करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। इसी के सा‍थ भारत ने पदकतालिका में एक स्‍थान की बढ़त के साथ चौथा स्‍थान प्राप्‍त कर लिया है। न्‍यूजीलैंड अब पांचवें स्‍थान पर खिसक गया है। 

बताते चले पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की नंबर वन खिलाड़ी यो जिया मिन को 49 मिनट में 21-19 21-17 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी शुरुआत राउंड 32 के मुकाबले में मालदीव की फातिमा नबाहा को 21-4 21-11 से हराकर की थी। इसके अलावा वह बैडमिंटन में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मिक्स टीम में सिल्वर पदक जीत चुकी हैं।

इसी कड़ी में भारत के पास 10वें दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद कुल 55 मेडल हैं और वो पदकतालिका में पांचवें स्‍थान पर हैं। एक और गोल्‍ड के साथ हम चोथे स्‍थान पर आ जाएंगे। ऐसा होना ज्‍यादा मुश्किल भी नजर नहीं आता क्‍योंकि कुल 12 गोल्‍ड मेडल आज दाव पर है, जिसमें से पांच में भारत सोने पर कब्‍जा करने का प्रबल दावेदार नजर आता है।