Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: राहुल द्रविड़ को कोहली से नहीं हैं शतक की उम्मीद, बोले -बस इतना कर लें बहुत है?

Rahul Dravid on Virat Kohli

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को ढाई साल से ज्यादा का वक्त होने वाला है, पर उनके बल्ले से अब तक एक भी शतक नहीं निकल पाया है। किंग कोहली इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे, टी20 में शतक नहीं जड़ पाए हैं। इसको लेकर कोहली की हमेशा आलोचना भी होती रही है। जबकि कुछ दिग्गजों ने उनका सपोर्ट किया है। लेकिन इन सब बातों से हटकर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का कुछ और ही मानना है, उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए विराट का सपोर्ट किया और कहा कि उन्हें उससे शतक नहीं चाहिए।

क्या बोले टीम इंडिया के मुख्य कोच

राहुल द्रविड़ ने कहा, मैं आपकी उस बात से सहमत नहीं हूं कि वह 30 की उम्र के पार गलत साइड में चला गया है। मैंने अब तक जितने लोग देखे, उनमें सबसे मेहनती व्यक्ति वही है, जिस तरह से वह प्रैक्टिस मैच में खेला था, वह हर बॉक्स (पैमाने) पर राइट का टिक लगा रहा था। आगे द्रविड़ ने कहा, हर खिलाड़ी इस तरह के दौर से गुजरता है। विराट कोहली भी इससे गुजर रहा है। यह समय तीन के आंकड़ों (शतक) पर फोकस करने का नहीं है।लोग शतक को ही सफलता के तौर पर देखते हैं, लेकिन हम जीत में भागीदारी चाहते हैं। विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में होता है, तो कई लोगों को प्रैरित करता है।

ये भी पढ़े: पीछे से कोई Virat Kohli का बना रहा था वीडियो, रुक कर बोले What… सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल

वापसी को लेकर खुश हैं एंडरसन

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि वह भारत के खिलाफ वापसी के लिए अपनी अंगुलियों को क्रास कर रहे हैं। अगले महीने 40 साल के होने वाले एंडरसन टखने सूजने के कारण न्यूजीलैंड के विरुद्ध पिछली सीरीज के अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाए थे जिसे इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।