Hindi News

indianarrative

IPL 2022: गुजरात के खिलाफ इन 4 खिलाड़ियों के फ्लॉप शो के कारण राजस्थान को मिली हार

IPL 2022 RR vs GT Qualifier

आईपीएल का 15वां सीजन इस समय अंतिम चरण पर है। ऐसे में जहां मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स,कोलकाता नाईट राइडर्स पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है तो वहीं गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022के पहले क्वॉलिफायर में राजस्थान रॉयल्स को 7विकेट से हराते हुए फाइनल में एंट्री ले ली। गुजरात टाइटंस ने रॉयल्स के 189रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए  मिलर (नाबाद 68) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 40) के बीच चौथे विकेट की 106रन की शानदार साझेदारी की बदौलत तीन गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 191रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। ऐसे में राजस्थान की इस रोमांचक हार के कई विलेन रहे।

ओबेड मैकॉय की बनी रेल 

ओबेड मैकॉय को डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट बॉलर माना जाता है। कोई बड़ा मैच हो तो ऐसे खिलाड़ियों से अतिरिक्त प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है, मगर उन्होंने इस मैच में सिर्फ 4ओवरों में ही 40रन खर्च किए।

अश्विन रहे विफल

अश्विन बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और वह इस बात को अच्छे से जानते हैं कि उन्हें कैसे विपक्षी टीम को परेशान करना है। जब वह पावरप्ले में बॉलिंग करने आए तो पहले ही ओवर में 15रन से अधिक खर्च कर दिए, जिसने गुजरात को जमने का मौका दिया। उन्होंने भी 40रन लुटाए।

महज 16रन बचा पाए कृष्णा

हार्दिक पंड्या की टाइटंस को आखिर ओवर में 16रन की दरखास्त थी और मिलर ने प्रसिद्ध कृष्णा की पहली तीन गेंद पर छक्के जड़कर टाइटंस को फाइनल में पहुंचा दिया। इंटरनेशनल लेवल के अनुभवी खिलाड़ी से इतने रन बचाने की उम्मीद की जा सकती है, लेकिन प्रसिद्ध कहीं से भी रणनीति के तहत बॉलिंग करते नहीं दिखे। उन्होंने 3.3ओवरों में 40रन खर्च किए।

मौके पर नहीं चला यशस्वी का बल्ला

पिछले कुछ मैचों में यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोला, लेकिन आखिरी समय पर फेल हो गया। उन्होंने 8गेंदों में 3रन बनाए और यश दयाल की गेंद पर आउट हो गए। इससे टीम थोड़ी देर तक दबाव में थी। अगर वह अच्छी शुरुआत देते तो हो सकता है कि राजस्थान 200से अधिक रन बना जाता। ऐसे में गुजरात के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती थी।