Hindi News

indianarrative

IPL 2023: ओपनिंग सेरेमनी में ये बॉलवुड सितारें लगाएंगे जबरदस्त तड़का, जानें कब-कहां देख पाएंगे

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च यानी शुक्रवार से हो रहा है।

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च यानी शुक्रवार से हो रहा है। आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पहला मुकाबला हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और एमएस धोनी की नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी भी होगी, जिसमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे जश्न में रौनक लाएंगे।

आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया परफॉर्म करेंगी और सुपरहिट गाने देने वाले सिंगर अरिजीत सिंह भी लाइव परफॉर्म करेंगे। बता दें कि इसकी जानकारी आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी गई है। वहीं, टीवी पर ओपनिंग सेरेमनी स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी के चैनल पर देखी जा सकती है, जबकि इस सीजन आईपीएल ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में लाइव स्ट्रीम होगा।

शुक्रवार को शाम साढ़े सात बजे गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का लाइव स्ट्रीम स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी चैनल पर होगा। मुकाबले के अलावा ओपनिंग सेरेमनी भी आप देख सकते हैं। वहीं, जियो सिनेमा ऐप पर आप यह ओपनिंग सेरेमनी और मैच देख सकते हैं। मालूम हो कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स दो बार एक-दूसरे के सामने आए हैं दोनों ही मैचों में गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की है।

IPL 2023 में इस तरह है गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उर्विल पटेल प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, साईं सुदर्शन

IPL 2023 में इस तरह है चेन्नई सुपरकिंग्स का स्क्वॉड

एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा