मौजूदा समय में पश्चिम बंगाल बुरी तरह से तूफान की चपेट में आया हुआ है। आलम यह है कि कई लोगों के तो चोटिल होने की खबर सामने आ रही है। वहीं दूसरी तरफ जब राजस्थान रॉयल्स टीम ने मुंबई से कोलकाता आईपीएल 2022के पहले क्वॉलिफायर के लिए उड़ान भरी तो उनका प्लेन भी तूफान से टकरा गया। जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि खुद राजस्थान के ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर शेयर वीडियो में दिख रहा है कि आकाश में उड़ते वक्त प्लेन में लाइट चली जाती है। इस दौरान खौफ में खिलाड़ी कहते दिख रहे हैं कि भाई लैंड करा दे..।
दरअसल , आईपीएल के 15वें सीजन की टॉप चार टीमों का पता चल चुका है। इस सीजन गुजरात, लखनऊ, राजस्थान और बैंगलोर की टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। इस सीजन प्लेऑफ के पहले दो मुकाबले कोलकाता में खेले जाएंगे और इसके लिए सभी टीमें अब धीरे-धीरे वहां पहुंच रही हैं।
ऐसे में जब राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर टीम के खिलाड़ियों का मुंबई से लेकर कोलकाता तक की जर्नी को दर्शाया गया है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि खराब मौसम के कारण सफर के दौरान खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। लेकिन राजस्थान ने जिस अंदाज में इस वीडियो को बनाया है वो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
यहां देखिए राजस्थान रॉयल्स टीम का वो वीडियो…
🛫 Based on a true experience! 😂#RoyalsFamily | #HallaBol pic.twitter.com/p5KSFH09CB
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 22, 2022
वहीं इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने 14मुकाबले में 9में जीत दर्ज करते हुए इस सीजन पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई। टीम इस वक्त जबरदस्त लय में नजर आ रही है और उन्होंने अपने आखिरी मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स को आसानी से मात दी थी।
क्वालीफायर वन में गुजरात से भिड़ेगी राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स को पहले क्वालीफायर में गुजरात के साथ खेलना है। वैसे राजस्थान के खिलाफ गुजरात का रिकॉर्ड कमाल को रहा है। ये दोनों टीमें एक बार इस सीजन में आमने-सामने हुई हैं और गुजरात ने उस मैच को 37रन के अंतर से अपने नाम किया था। दोनों टीमों के के पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके हैं। अगर यह टीम दो में से कोई भी इस मैच को जीत लेती है तो फाइनल में जगह बनाएगी।