Hindi News

indianarrative

IPL 2022: ‘हैक’ हो गया राजस्थान रॉयल्स का ट्विटर अकाउंट, युजवेंद्र चहल को बनाया कप्तान!

Courtesy Google

26 मार्च से आईपीएल 2022 शुरु हो रहे है। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस (एमआई) ने प्रैटिक्स मैच भी शुरू कर दिए है। सभी टीमों के खिलाड़ी अपनी टीमों से जुड़ चुके हैं। इस बीच राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है।  दरअसल खबर यह है कि युजवेंद्र चहल संजू सैमसन की जगह कप्तान बन चुके हैं। इसका खुलासा राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खुद ट्विटर पर सभी फैंस के सामने किया। आपको बता दें कि यह राजस्थान रॉयल्स की टीम ने नहीं बल्कि यह ट्वीट युजवेंद्र चहल ने खुद किया।

यह भी पढ़ें- खतरों का खिलाड़ी बन तीन-तीन King Cobra के साथ खेल रहा था शख्स, जरा सी चूक ने पहुंचा दिया मौत के करीब 

हुआ यह राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शहर को अपना ट्विटर का पासवर्ड दिया और चहल के मन में मस्ती करने का प्लान बना लिया। इसी मस्ती के बीच चहल ने राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर हैंडल से अपने आपको टीम का कप्तान बना दिया. जैसे ही ये सभी के सामने आया सभी फैंस हैरान रह गए, क्योंकि कुछ ही दिन पहले ही टीम ने बताया था कि संजू सैमसन के रूप में उनके पास बेहतरीन कप्तान हैं, ऐसे में अचानक कप्तान बदलना सभी को आश्चर्य में डाल गया। यह केवल एक मस्ती थी। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अभी भी संजू सैमसन है और टीम उनकी कप्तानी के अंडर आईपीएल खिताब अपने नाम करने के लिए बेताब है।

यह भी पढ़ें- भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए क्यों चुनी आज की तारीख,  Google पर ये सब सर्च कर रहे हैं लोग? 

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलेगी। यह मुकाबला 29 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा। राजस्थान की टीम इस सीजन में अपना आखिरी लीग मैच 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी।