Hindi News

indianarrative

Rajat Patidar की तूफानी बल्लेबाजी में उड़े लखनऊ टीम के गेंदबाज, रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर जुड़कर RCB की चमकाई किस्मत

54 गेंदों पर 112 रन बनाकर नाबाद लौटे रजत पाटीदार

आईपीएल 2022के पहले एलिमिनेटर में इंदौर के रहने वाले रजत पाटीदार ने लखनऊ के दिग्गज गेंदबाजों की जमकर रेल बनाई। रजत ने महज  54गेंद पर नाबाद 112रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL 2022के पहले एलिमिनेटर में सिक्का लखनऊ के पक्ष में गिरा। बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज फ्लॉप हो गए। ऐसे में रजत ने पूरी पारी का जिम्मा संभाल लिया। 

कप्तान फाफ का विकेट जल्दी ही गिर जाने के बाद मैदान पर फर्स्ट डाउन बैटर के तौर पर रजत ने कदम रखा था। पहले उन्होंने विराट कोहली के साथ पारी को संभाला और फिर खुलकर शॉट लगाते हुए 28गेंदों पर 7चौके और 2छक्के की मदद से फिफ्टी पूरी की। इस दौरान दोनों ने स्कोर को 70रन तक पहुंचाया, लेकिन तभी विराट रन गति तेज करने की फिराक में आउट हो गए। फैंस को लगा कि यहां से टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ऐसे में रजत पाटीदार ने धमाकेदार बल्लेबाजी से बेंगलुरु के खेमे में जश्न का माहौल बना दिया।

प्लेआफ में टीम के लिए रजत ने एक ऐसी यादगार पारी खेली, जिसको हमेशा याद रखा जाएगा। मुश्किल वक्त में आकर टीम को संभाला और धमाकेदार शतक जमाया। 49गेंद पर 11चौके और 6छक्के की मदद से इस बल्लेबाज ने सेंचुरी पूरी की। अंत तक नाबाद रहते हुए रजत ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

क्रुणाल पंड्या के खिलाफ टूट पड़े पाटीदार

पावर प्ले के अपने पहले ओवर में क्रुणाल ने किफायती गेंदबाजी की। परिणाम स्वरूप कप्तान केएल राहुल ने उनको पावर प्ले के आखिरी ओवर में भी याद कर लिया। पावर प्ले के लास्ट ओवर में क्रुणाल ने 20रन लुटा दिए। ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने सिंगल लेकर पाटीदार को स्ट्राइक क्या दी, पंड्या के लिए ये ओवर बुरा सपना बन गया। ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर पाटीदार ने लगातार दो शानदार चौके लगाए। उसके बाद चौथी गेंद पर लंबा छक्का और पांचवीं गेंद पर चौका जड़ दिया। आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर पाटीदार ने स्ट्राइक अपने पास रखी।

फाइनल से एक कदम दूर है बेंगलुरु

IPL 2022के फाइनल में पहुंचने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सिर्फ एक कदम दूर है। लखनऊ के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले को टीम ने 14रन से जीत लिया। कप्तान केएल राहुल की 79रन की पारी भी LSG को जीत नहीं दिला पाई। LSG इस हार के साथ IPL से बाहर हो गई है। अब RCB दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स से 27मई को भिड़ेगी।