Hindi News

indianarrative

Under 19 Final: CRPF जवान के बेटे रवि कुमार ने मचाया धमाल, पिता बोले- ‘हम गोली चलाकर देश सेवा करते हैं और बेटा गेंद डालकर’

courtesy google

अंडर-19 विश्व कप में रवि कुमार नए हीरो के रूप में उभरे। रवि ने शनिवार को फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट चटाककर भारत को रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्रिकेट में जाने का सपना उनके अकेले का न नहीं बल्कि उनके पिता का है। उनके पिता राजिंदर सिंह सीआरपीएफ जवान है। फिलहाल, उनकी पोस्टिंग ओडिशा के नक्सलवाद प्रभावित रायगढ जिले में है। अपने बेटे की कामयाबी पर पिता राजिंदर सिंह ने कहा- 'हम गोली चलाकर देश सेवा करते हैं और बेटा गेंद डाल के।'

अंडर-19 विश्व कप में रवि के शानदार प्रदर्शन से सीआरपीएफ कैंप में राजिंदर भी सबसे चहेते बन गए हैं।रवि कुमार क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। पिछले विश्व कप के फाइनल में बांग्लादेश ने ही भारत को हराया था। उन्होंने मैच में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए और भारत को सेमीफाइनल में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 37 रन देकर दो विकैट चटकाए और फिर फाइनल में राज बावा के साथ मिलकर नौ विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड पर भारत की चार विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई।

राजिंदर ने कहा- मैं जम्मू-कश्मीर में तैनात था और हमेशा यात्रा करता रहता था। इसलिए मुझे बहुत अधिक जानकारी नहीं है कि उसने क्रिकेट खेलना कैसे शुरू किया। अपनी उम्र के अन्य बच्चों की तरह वह सिर्फ मजे के लिए क्रिकेट खेलने में व्यस्त रहता था। उन्होंने बताया, बात में मुझे पता चला कि अरविंद भारद्वाज ने उसे गंभीर क्रिकेट में डाल दिया है। शुरू में मैं चिंतित था क्योंकि करियर के रूप में क्रिकेट से जुड़ने में उसका समर्थन करने के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे लेकिन उसने सब कुछ खुद ही कर लिया। यह उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उम्मीद करता हूं कि वह सीनियर स्तर पर जगह बनाएगा।

रवि कुमार का सफर आसान नहीं रहा। उत्तर प्रदेश में मौका नहीं मिलने के बाद उन्होंने कोलकाता के अपने पड़ोसी की मदद से बंगाल का रुख किया।रवि कोलकाता जाने के बाद दूसरी डिविजन क्रिकेट में खेले। वह हावड़ा यूनियन और फिर बालीगंज यूनाईटेड से जुड़े। उन्हें पिछले साल बंगाल की अंडर-19 टीम में चुना गया। रवि हालांकि पिछले साल दिसंबर में अंडर-19 विश्व कप की तैयारी के लिए यहां भारत अंडर-19 ए, भारत अंडर-19 बी और बांग्लादेश अंडर-19 टीम के बीच हुई त्रिकोणीय श्रृंखला का हिस्सा नहीं थे।