Hindi News

indianarrative

#Jadeja ने बीच IPL क्यों किया सरेंडर, Dhoni को सौंप दी CSK-चेन्नै सुपर किंग की कप्तानी!

Jadeja ने किया सरेंडर, Dhoni को फिर मिली CSK की कप्तानी

चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रवींद्र जड़ेजा ने CSK से कप्तानी छोड़ने के फैसला लिया है। आईपीएल 2022 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने वापस महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी देने का फैसला किया है। रवींद्र जड़ेजा के कप्तानी की कमान संभालने के बाद टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। यहां तक कि खुद जड़ेजा का भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उनका ग्राफ तेजी से नीचे गिरा। पिछले सीजन तक बल्ले से धमाल मचाने वाले जडेजा इस बार बिल्कुल भी रंग में नहीं दिखे। टीम के लिए पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए आ रहे जडेजा ने 8 मैचों में सिर्फ 112 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 121 का था। सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि, गेंदबाजी में भी यही स्थिति देखने को मिली। 8 मैचों में उन्होंने अबतक सिर्फ 5 विकेट ही झटके हैं।

बता दें कि, आईपीएल 2022 शुरू होने से 2 दिन पहले ही रवींद्र जड़ेजा को कप्तान नियुक्त किया गया था। माही ने लंबे और सफल कार्यकाल के बाद उन्हें अपनी जगह सौंपी थी, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन होने के बावजूद CSK की टीम के लिए ये सीजन अच्छा नहीं रहा और पहले 8 मैचों में ही टीम को 6 में हार मिली है, जिसके बाद यह टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है।

CSK के 9वें मैच से एक दिन पहले शनिवार 30 अप्रैल को फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी कर इस बदलाव की घोषणा की। अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट किए गए इस बयान में CSK ने बताया, रवींद्र जडेजा ने अपने खेल पर ज्यादा ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है और एमएस धोनी से आग्रह किया है कि वह दोबारा CSK की कमान संभालें। एमएस धोनी ने सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए CSK की कमान संभालने पर सहमति भरी है, ताकि जडेजा को अपने खेल पर ध्यान देने का मौका मिले।