Hindi News

indianarrative

IPL इतिहास का सबसे खतरनाक बल्लेबाज, इस बार RCB का बेड़ा करेगा पार!

IPL 2021

आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। दूसरे फेज के पहले मैच में मुंबई और चेन्नई आमने-सामने होंगे। इस बार आईपीएल में आरसीबी की किस्मत बदल सकती है। सिंगापुर का बल्लेबाज आरसीबी के लिए ट्रॉफी जीत सकता है। साढ़े छह फीट लंबे सिंगापुर के इस बल्लेबाज को मौजूदा दौर का सबसे बिजी क्रिकेटर बताया जा रहा है। दुनिया भर में 25 वर्षीय डेविड के नाम का तहलका है।

कैरिबायई प्रीमियर लीग में लंबे-लंबे छक्के उड़ा रहा टी-20 का यह पावर हिटर अब विराट कोहली के साथ खेलते नजर आएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें अपनी टीम से जोड़ा है। इंडियन प्रीमियर लीग का कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने वाले वह सिंगापुर के पहले क्रिकेटर बन चुके हैं। सिंगापुर में क्रिकेट ज्यादा नहीं खेला जाता है। CPL का फाइनल गंवाने वाली सेंट लूसिया किंग्स के लोअर ऑर्डर बल्लेबाज डेविड ने क्रिकेट का ककहरा पर्थ में सीखा। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की टीम से जब किस्मत नहीं चमकी तो अपने पिता की ही तरह सिंगापुर शिफ्ट हो गए। यहां धीरे-धीरे अपनी अलग पहचान बनाई।

कई देशों में क्रिकेट लीग खेल चुके डेविड कि किस्मत बदल गई है। वो अब आईपीएल में खेलता दिखेगा। कोरोना और बायो-बबल के चलते कई खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया तो कुछ अपने देश के इंटरनेशनल कैलेंडर के चलते नहीं खेल रहे हैं। इस पूरे कांड से सबसे ज्यादा प्रभावित आरसीबी ही हुई। ऑस्ट्रेलियाई केन रिचर्डसन, एडम जम्पा और डेनियल सैम्स उपलब्ध नहीं हैं तो न्यूजीलैंड के फिन एलन के स्थान पर ही टिम डेविड को जगह मिली है।

डेविड पावर हिटिंग के लिए पहचाने जाते हैं। क्रीज के भीतर खड़े होकर हाई बैक लिफ्ट से वह बेपरवाह शॉट लगाते हैं। ऐसे में कोहली, डिविलियर्स, मैक्सवेल से सजी टीम में एक और पावर हीटर का जुड़ जाना टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।