Hindi News

indianarrative

Sachin Tendulkar ने ऋषभ पंत की तारीफ में बोले महज ये 2 शब्द! क्रिकेट जगत में मची खलबली

तेंदुलकर ने की पंत की तारीफ

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में ऋषभ पंत ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की है। फिलहाल, मैच का पहला दिन पूरी तरह से उनके नाम रहा। पंत ने 111 गेंदों में 146 रन की तूफानी पारी खेलकर भारतीय टीम को मुश्किल से निकाला। इस मैच में एक टाइम पर टीम इंडिया काफी मुश्किल स्थिति में थी और 98 रन पर पांच विकेट खो चुकी थी। इसके बाद ऋषभ पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 222 रन की साझेदारी की और भारत को बेहतर स्थिति में ले गए। पंत ने इस पारी में 19 चौके और चार छक्के लगाए। खैर इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत ने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी बैटिंग की, जिससे सभी उनके मुरीद हो गए हैं। अब महान सचिन तेंदुलकर ने ऋषभ पंत की तारीफ की है।

सचिन तेंदुलकर ने पंत के लिए कही ये बात

क्रिकेट के भगवान और महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि बढ़िया ऋषभ पंत। उन्होंने रवींद्र जडेजा के लिए कहा कि दबाव में उन्होंने बहुत ही शानदार पारी खेली। जडेजा-पंत ने अपनी आक्रमक पारियों के दम पर टीम इंडिया को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना तीसरा शतक लगाया, उन्होंने 146 रनों की पारी खेली।

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास…

ऋषभ पंत  जब बैटिंग के लिए आए तो उस समय भारत का स्कोर 98 रन पर 5 विकेट था, लेकिन उसके बाद उन्होंने अपनी तूफानी से भारतीय पारी को संभाल लिया। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। उनकी पारी देखकर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं। पंत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की धरती पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

ऋषभ पंत फिलहाल भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वह इंग्लैंड की धरती पर दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी भी ये कारनामा नहीं कर पाए थे। पंत ने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ भी तूफानी शतक लगाया था।