Hindi News

indianarrative

IPL 2021: Virat Kohli से घबराया राजस्थान रॉयल्स का ये स्टार, जानें अब क्या होगा मैच का हाल

courtesy google

आईपीएल 2021 में आज राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आर-पार का मुकाबला हैं। इस मैच की विजेता टीम जहां प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहेगी, वहीं हारने वाली टीम के लिए प्लेऑफ तक पहुंचने के रास्ते लगभग बंद हो जाएंगे। प्लेऑफ के तीन स्पॉट पहले ही तय हो चुके हैं जबकि एक स्पॉट के लिए राजस्थान और मुंबई के अलावा कोलकाता और पंजाब भी दौड़ में है। मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस  आरसीबी और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से घबराए हुए हैं।

Momos Chutney Recipe: मोमोज बनाने में Easy लेकिन चटनी बनाने में हो रही गलती, तो ट्राई करें ये लेटेस्ट रेसिपी 

राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने कहा- 'विराट कोहली अपने आप में एक जीनियस हैं, उनका बल्लेबाजी का अंदाज बेहद शानदार है। इसके अलावा डेविड वॉर्नर के खिलाफ भी बॉलिंग करना आसान नहीं है वो अपनी विध्वंसक बल्लेबाजी से आपको तहस-नहस कर सकते हैं।" साथ ही उन्होंने बताया, "एक खिलाड़ी जिसके ख़िलाफ मुझे बॉलिंग करना बिल्कुल पसंद नहीं है वो केन विलियमसन है। वो एक शानदार बल्लेबाज तो है ही साथ ही बेहद ही शांत स्वभाव के इंसान भी हैं। इसमें मैं एक नाम हार्दिक पांड्या का भी जोड़ना चाहूंगा। जिस तरह से वो बॉल को स्ट्राइक करते हैं वो देखने लायक होता है।'

Metro Recruitment 2021: मेट्रो में करना चाहते हैं नौकरी तो जल्द करें अप्लाई, 80000 तक मिलेगी सैलरी, देखें पूरी डिटेल्स

मॉरिस ने आगे कहा- 'मुझे ये बात हमेशा परेशान करती है कि मैं डिविलियर्स को कभी आउट नहीं कर पाया। वो मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने में माहिर हैं। आप उन्हें किसी भी तरह की गेंद डालों वो उसे आसानी से स्ट्राइक कर सकते हैं। मुझे ख़ुशी है कि मैंने उनके साथ कई साल क्रिकेट खेली हैं। हाशिम आमला भी मेरी इस लिस्ट में एक नाम है। कोई भी फ़ॉर्मैट हो उनको आउट करना सबसे मुश्किल रहता है। मुझे टी20 का एक मैच याद है जब मैन आमला के खिलाफ गेंदबाजी कर रहा था। वो इतनी आसानी से बॉल को स्ट्राइक कर रहे थें कि मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आमला को कहां बॉल डाली जानी चाहिए।'