Hindi News

indianarrative

Sourav Ganguly News: ‘दादा’ की एक बार फिर बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में हुए एडमिट, फैंस कर रहे ठीक होने की दुआ

courtesy google

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कोरोना संक्रमित हो गए हैं। 'दादा' के नाम से लोकप्रिय गांगुली की तबीयत बिगड़ती जा रही है। उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, गांगुली ने सोमवार को कोविड 19 का टेस्ट कराया था, उनकी रिपोर्ट कल रात आई और वह फिलहाल आइसोलेशन में हैं। गांगुली कही ओमीक्रोन से इन्फेक्टेड तो नहीं हैं, यह पता लगाने के लिए उनके ब्ल्ड के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए है।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 90 हजार सैलरी मिलेगी प्रति माह, ऐसे करें आवेदन

सौरव गांगुली के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रियलिटी शो 'दादागिरी अनलिमिटेड सीजन 9' की शूटिंग रुक गई है। शो के सभी क्रू मेंबर और प्रतियोगियों को कोरोना टेस्ट कराने के आदेश दिए गए है। वहीं सेट को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है। आपको बता दें कि गांगुली को इस साल तीसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वो साल के शुरुआत 2 जनवरी को घर पर ही जिम करने के दौरान बेहोश हो गए थे और उन्हें सीने में दर्द की तकलीफ थी। वुडलैंड हॉस्पिटल में उनकी कोरोनरी एंजियोप्लास्टी हुई थी।

यह भी पढ़ें- Urfi Javed ने Taliban को किया आगाह! बोलीं- 'जबरन मत थोपों धर्म, वरना हो जाएगा सर्वनाश'

20 दिन बाद, उन्हें सीने में फिर दर्द हुआ, जिसके कारण 28 जनवरी को उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां दोबारा उनकी दोबारा एंजियोप्लास्टी की गई। सौरव गांगुली ना सिर्फ अपने खेल की वजह से चर्चा में रहते हैं बल्कि हाल ही में उनके महिलाओं पर की गई टिप्पणी के कारण भी वह हेडलाइंस में रहे। गुड़गांव में एक इवेंट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह लाइफ में स्ट्रेस को कैसे डील करते हैं तो उन्होंने कहा- 'जिंदगी में कोई तनाव नहीं होता। सिर्फ पत्नी और प्रेमिका ही तनाव देते हैं।' दादा  के इस सेक्सिस्ट कमेंट पर नेटिजन्स का गुस्सा फूटना लाजमी था और सोशल मीडिया पर वह खूब ट्रोल हुए थे।