भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली और भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली का विवाद खूब सुर्खियां बटोर रहा है। विराट कोहली ने हाल में गांगुली के उस दावे को खारिज किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि विराट से टी20 फॉर्मेट में कप्तानी ना छोड़ने का अनुरोध किया था। एक इवेंट के दौरान जब मीडिया ने गांगुली से उनके पसंदीदा एटिट्यूड वाले खिलाड़ी का नाम पूछा तो उन्होंने विराट का नाम लिया। उन्होंने कहा कि मुझे विराट कोहली का एटिट्यूड पसंद है, लेकिन वह लड़ते बहुत हैं।
Will #BCCI take action against #ViratKohli? Watch what #SouravGanguly said pic.twitter.com/THHCMS2Gug
— Hindustan Times (@htTweets) December 18, 2021
यह भी पढ़ें- डरा रहा कोरोना का नया वैरिएंट, ब्रिटेन में टूटा Omicron केसेज का रिकॉर्ड, जानें क्या भारत के हालात?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गांगुली से यहां पूछा गया कि वह अपने जीवन में तनाव का सामना कैसे करते हैं तो उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा- ''जीवन में कोई तनाव नहीं है। सिर्फ बीवी और गर्लफ्रेंड ही तनाव देती हैं।' आपको बता दें कि विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम चयन से 90 मिनट पहले उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया और बीसीसीआई ने उन्हें कभी टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने पर पुनर्विचार करने को नहीं कहा, जैसा बोर्ड ने दावा किया है। कोहली के खुलासे के बाद उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली को जमकर निशाने पर लिया।
Latest quote from Sourav Ganguly today on Virat Kohli in a promotional event at Gurgaon. pic.twitter.com/YvyJRyPg2U
— Troll Kohli (@ChokerKohli) December 18, 2021
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: पति के शराब पीने से हो रहा घर में क्लेश, चुटकीभर हल्दी से ऐसे करें दूर, वैवाहिक जीवन होगा मधुर
विराट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक दिन बाद गांगुली से लोगों ने उनका रिएक्शन लेना चाहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा- 'बीसीसीआई सही ढंग से इस मामले से डील करेगा और इसको बोर्ड के ऊपर छोड़ दिया जाना चाहिए। माना जा रहा है कि विराट की तूफानी प्रेस कॉन्फ्रेंस से हैरान बीसीसीआई इस संकट से निपटने के लिए विकल्पों पर विचार कर रहा है, जबकि यह भी सुनिश्चित करेगा कि मैदान के बाहर के नाटकीय घटनाक्रम से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले टीम का ध्यान भंग नहीं हो।'