विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देकर फैंस को हैरान कर दिया है। इस फैसले के पीछे बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का हाथ माना जा रहा हैं। सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली को जमकर निशाना बनाया जा रहा है। सौरव गांगुली के बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की मांग भी की। सौरव गांगुली की जल्द ही बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से छुट्टी हो सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस साल अक्टूबर में सौरव गांगुली का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। सौरव गांगुली के अलावा बीसीसीआई के सचिव जय शाह का भी कार्यकाल इस साल अक्टूबर में खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- India vs South Africa: विराट कोहली का बल्ला तोड़ेगा कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड, दिल थामकर देखना आज का मैच
सौरव गांगुली और जय शाह अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई के अध्यक्ष और सचिव निर्वाचित हुए थे। हालांकि, इससे पहले जब दोनों का बीसीसीआई में कार्यकाल 2018 में खत्म हुआ था तो बीसीसीआई ने कूलिंग ऑफ पीरियड नियम में संशोधन कर कार्यकाल को बढ़ाने की स्वीकृति दी। सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट के संघ के संयुक्त सचिव और बाद में अध्यक्ष रह चुके थे। वही, जय शाह गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव रहे थे। सौरव गांगुली और जय शाह ने अपना कार्यकाल बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील भी की थी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या दोनों का कार्यकाल आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं?
यह भी पढ़ें- सु्प्रीम कोर्ट पर फूटा कोरोना 'विस्फोट', चपेट में आए 10 जज, 400 से ज्यादा कर्मचारी भी संक्रमित
बीसीसीआई के नए संविधान के अनुसार, राज्य संघ या बोर्ड में 6 साल के कार्यकाल के बाद 3 साल के कूलिंग ऑफ पीरियड पर जाना अनिवार्य है। गांगुली और शाह ने 2019 अक्टूबर में पदभार संभाला था और तब उनके राज्य और राष्ट्रीय इकाई में छह साल के कार्यकाल में केवल 9 महीने बचे थे। शीर्ष अदालत में दायर इस याचिका में कहा गया था कि बोर्ड ने 9 अगस्त 2018 से लागू कूलिंग ऑफ पीरियड में जाने के नियम में संशोधन कर अपने पदाधिकारियों के कार्यकाल को बढ़ाने की स्वीकृति दे दी है। गांगुली और शाह के कार्यकाल में कई पूर्व क्रिकेटरों को भारतीय क्रिकेट में अहम जिम्मेदारियां भी मिलीं। इस दौरान राहुल द्रविड़ भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने के लिए तैयार हुए तो वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का कार्यभार संभाला। यही नहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का मेंटर बनाया गया।