Hindi News

indianarrative

टी20 विश्व कप की सबसे खरतनाक टीम भी नहीं पहुंच सकी फाइनल में- New Zealand ने जमकर धोया

T20 World Cup की सबसे खरतनाक टीम भी नहीं पहुंच सकी फाइनल में

टी-20 विश्व कप 2021 शुरू होने से पहले जिन टीन टीमों को टूर्नामेंट में खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था, वो तीनों ही टीमें बाहर हो चुकी हैं। भारत और वेस्टइंडीज तो ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई, जबकि विश्व कप की सबसे खरतनाक टीम मानी जा रही इंग्लैंड की टीम को भी सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। विश्व कप के पहले सेमीफाइन में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली के आलोचकों पर जोरदार तमाचा! पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा

अबु धाबी में खेले गए सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने 167 रनों की चुनौती को 6 गेंद पहले ही हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की जीत में डैरेल मिचेल का अहम योगदान रहा जिन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया। जिम्मी नीशम ने भी 10 गेंदों में 26 रन बनाकर टीम की जीत तय की। डैरेल मिचेल इंग्लैंड पर भारी पड़े. ओपनिंग पर उतरते हुए मिचेल ने अंत तक बल्लेबाजी की। मिचेल ने 47 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाए। इस बल्लेबाज ने 4 चौके और 4 छक्के जड़े। डेवॉन कॉन्वे ने भी 38 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। अंत में जेम्स नीशम की ताबड़तोड़ हिटिंग ने भी इंग्लैंड को भारी चोट दिया।

वहीं, न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 167 रनों का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर तक मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन के विकेट गिर गए। गप्टिल सिर्फ 4 रन और विलियमसन 5 रन बना सके दोनों को क्रिस वोक्स ने आउट किया। दोनों के आउट होने के बाद डैरेल मिचेल और डेवॉन कॉन्वे ने अर्धशतकीय साझेदारी कर न्यूजीलैंड को संभाला। दोनों के बीच 67 गेंदों में 82 रनों की साझेदारी की।

यह भी पढ़ें- आखिर T20 World Cup में कहां हुई चूक? Sunil Gavaskar ने बताया अगर ये किया होता तो बच जाती लाज

कॉन्वे 46 रन पर आउट हुए और उनके आउट होते ही ग्लेन फिलिप्स भी 2 रन बनाकर आउट हो गए और अब इंग्लैंड का पाला भारी होता नजर आ रहा था। साथ नजर आ रहा था इंग्लैंड जीत की ओर बढ़ रहा है लेकिन, जिम्मी नीशम जब क्रीज पर आए तो उन्होंने मैच का पूरा नक्शा ही बदल दिया और 3 चौके एक छक्के की मदद से 11 गेंदों में 27 रन बना डाले। क्रिस जॉर्डन के ओवर में नीशम और मिचेल ने 23 रन बटोरे। इसके बाद डैरेल मिचेल ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी।