Hindi News

indianarrative

NZ Squad:न्यूजीलैंड ने ODI और T20I की चुनी टीम, इन दो धाकड़ खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

New Zealand ODI T20 Squad vs India

NZ Squad vs IND: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 18 नवंबर से शुरू हो रही तीन टी20 और इतने ही वनडे की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया। केन विलियम्सन ही भारत के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों सीरीज मं न्यूजीलैंड टीम के कप्तान होंगे। जबकि दो अनुभवी बल्लेबाजों को टीम में जगह नहीं मिली है। इसकी जगह सेलेक्टर्स ने युवा बल्लेबाज फिन एलेन को दोनों सीरीज के लिए टीम में जगह दी है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 18 नवंबर को वेलिंग्टन में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (new zealand cricket board) ने 19 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज और इसके बाद खेली जाने वाली इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए 13-13 सदस्यीय टीम का चयन किया है । न्यूजीलैंड की टीम ने हाल के दिनों में शीर्ष क्रम में गप्टिल के आगे होनहार फिन एलेन का उपयोग करने का विकल्प चुना है और 23 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज को एक बार फिर भारत के खिलाफ सीरीज के लिए प्राथमिकता मिली है। वहीं, ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही सालाना करार से मुंह मोड़ लिया है और अब वे घर पर समय बिताएंगे और विदेशी लीग खेलेंगे।

एलेन पहली बार भारत के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। 23 साल के इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 23 टी20 और 8 वनडे खेले हैं। दोनों फॉर्मेट में वो 5 अर्धशतक और एक शतक ठोक चुके हैं. एलेन को टीम में शामिल किए जाने से यह साफ हो गया है कि अब टॉप ऑर्डर में गुप्टिल की जगह नहीं बन रही।

ये भी पढ़े: टी20 विश्व कप की सबसे खरतनाक टीम भी नहीं पहुंच सकी फाइनल में- New Zealand ने जमकर धोया

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि बोल्ट और गप्टिल को बाहर करना एक कठिन निर्णय था, लेकिन इन दोनों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के दरवाजे खुले हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘जब ट्रेंट ने अगस्त में न्यूजीलैंड क्रिकेट का अनुबंध ठुकरा दिया, तो हमने संकेत दिया था कि उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास केंद्रीय या घरेलू अनुबंध हैं और यहां ऐसा ही हुआ है। हम सभी ट्रेंट की विश्व स्तरीय क्षमता से अवगत हैं, लेकिन हम दूसरों को अवसर और अनुभव देना चाहते हैं।

स्टीड कहते हैं, ‘व्हाइट-बॉल क्रिकेट में शीर्ष क्रम में फिन के उभरने का मतलब है कि मार्टिन गप्टिल जैसा प्लेयर चूक जाता है। यही इस खेल की प्रकृति है। 50 ओवर के विश्व कप में एक साल से भी कम समय बचा है, हम फिन को वनडे क्रिकेट का अनुभव हासिल करने का मौका देने के इच्छुक हैं, खासकर भारत जैसी टीम के खिलाफ। उन दोनों खिलाड़ियों के लिए संदेश यह है कि आगे बहुत सारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और निश्चित रूप से उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं।

न्यूजीलैंड की टी20 टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर।

न्यूजीलैंड की वनडे टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी।

भारत का न्यूजीलैंड दौरा (शेड्यूल)
-18 नवंबर पहला टी20, वेलिंगटन
– 20 नवंबर दूसरा टी20, माउंट माउंगनुई
– 22 नवंबर तीसरा टी20, ऑकलैंड

– 25 नवंबर पहला वनडे, ऑकलैंड
– 27 नवंबर दूसरा वनडे, हैमिल्टन
– 30 नवंबर तीसरा वनडे, क्राइस्टचर्च