Hindi News

indianarrative

T20 WC: विराट कोहली और शास्त्री के लिए आखिरी मौका, न्यूजीलैंड खिलाफ बदलना होगा 18 साल का इतिहास

T20 WC

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आज भारत और न्यूजीलैंड  की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला पाकिस्तान से हार कर आ रही हैं और सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों के लिए ये मैच काफी अहम होगा। विराट कोहली का ये बतौर कप्तान आखिरी टूर्नामेंट है। वहीं मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल भी इस विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है। टीम इंडिया के नए कोच की कवायद शुरू हो चुकी है। इसमें सबसे आगे राहुल द्रविड़ का नाम चल रहा है। ऐसे में दोनों के पास भारत को आईसीसी ट्रॉफी दिलाने का ये आखिरी मौका है।

शास्त्री के लिए आखिरी मौका

शास्त्री और कोहली की कप्तानी में भारत ने कई उपलब्धियां हासिल कीं। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना हो या फिर भारत को लगातार नंबर टेस्ट टीम बनाए रखना।  टीम इंडिया विदेशी धरती पर लगातार अच्छा खेली। पहली एशियाई टीम बनी जिसने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हराई। एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार। लेकिन, एक चीज जिसकी कमी सभी ने महसूस की वह थी आईसीसी ट्रोफी। भारत ने कोहली की कप्तानी में आईसीसी का कोई खिताब हासिल नहीं किया। साल 2017 की चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में उसे पाकिस्तान से हारना पड़ा। 2019 के 50 ओवर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने उसे मात दी। वह पहली आईसीसी टेस्ट चैंपियंस के फाइनल में भी उसे कीवी टीम ने हराया। तो, वैश्विक चैंपियनशिप में खिताब जीतना कोहली और शास्त्री की जोड़ी के लिए अभी तक सपना ही है।

इतिहास को बदलना होगा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप मैचों का इतिहास कीवी टीम के पक्ष में झुका है। खास तौर पर 2003 के बाद से। 2003 में साउथ अफ्रीका में हुए वनडे विश्व कप में भारत ने न्यूजीलैंड को सुपर-6 में हराया था। हालांकि पिछले साल कोहली ने कीवी दौरे पर बतौर कप्तान चार T-20 मैच खेले थे और सभी में जीत हासिल की थी। ऑकलैंड में खेले गए पहले दो मैच टीम इंडिया ने 6 और 7 विकेट से जीतकर अपने नाम किए थे जबकि तीसरा और चौथा मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर में जीता था।

प्लेइंग XI में हो सकता है बदलाव

टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल टीम कॉम्बिनेशन को लेकर हैं। जब टीम हारती है तो कई सवाल उठते हैं। भारत इस मैच में अपने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं। विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस और उसके बाद टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन से भी इसके प्रमाण मिले हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आज पंड्या खेल सकते हैं।