T20World Cup 2021 का खिताब ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, कंगारू टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराते हुए पहली बार चैंपियन बनी। ऑस्ट्रेलिया ने इस फॉर्मेट का सबेस बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाने के अपने सूखे को खत्म कर दिया है तो वहीं, न्यूजीलैंड के हाथ से पहले टी20 वर्ल्ड कप से फिसल गई। क्रिकेट के मैदान पर कई बड़े रिकॉर्ड बनते हैं और तोड़े भी जाते हैं लेकिन, इस टी20 वर्ल्ड कप में कुछ रिकॉर्ड नहीं टूट पाए।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2021 ये रहे खबसे खतरनाक गेंदबाज
भारत से भीड़ने वाली टीम कभी चैंपियन नहीं बनी
टी20 वर्ल्ड में अब तक का यह भी रिकॉर्ड रहा है कि जो भी टीम भारत से ग्रुप स्टेज में खेली है वो कभी चैंपियन नहीं बन पाई है। और ये सिलसिला साल 2009 से चलता आ रहा है जब उस वक्त पाकिस्तान के पास मौका था लेकिन तब भारत ने ही उसे फाइनल में हरा दिया था। इसी तरह 2021 में न्यूजीलैंड के पास यह मौका था लेकिन वह भी फाइनल में हार गया।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम
इसके अलावा टी 20 विश्व कप में जिस भी टीम ने ज्यादा रन बनाया वह टीम भी खिताब नहीं जीत सकी। इस साल बाबर आजम ने सबसे ज्यादा रन बनाए लेकिन पाकिस्तान सेमीफाइनल से बाहर हो गया। इससे पहले 2007 में मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), 2009 तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), 2010 महेला जयवर्द्धने (श्रीलंका), 2012 शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया), 2014 विराट कोहली (भारत) और 2016 तमीम इकबाल (बांग्लादेश) ने सबसे ज्यादा रन बनाए लेकिन उनकी टीम नहीं जीती।
न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाता भारत
इस बार के विश्व कप में देखा जाय तो टीम इंडिया का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है, क्योंकि पाकिस्तान ने उसे पहली बार इस टूर्नामेंट में हराया है लेकिन टीम इंडिया अपने से जुड़ा एक और खराब सिलसिला खत्म नहीं कर पाई। टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया आज तक न्यूजीलैंड से नहीं जित पाई है और इस बार भी टीम के हाथ हार ही लगी है।
यह भी पढ़ें- T20 WC 2021 का चैंपियन बनने का जश्न, 'जूते से जाम' चढ़ाते दिखे कंगारू- Video वायरल
ICC इवेंट में न्यूजीलैंड को अब भी ऑस्ट्रेलिया से जीत का इंतजार
आईसीसी इवेंट में 1981 के बाद से न्यूजीलैंड अबतक ऑस्ट्रेलिया से नहीं जीती है। इस बार भी यह ये सूखा खत्म नहीं हो सका। कीवी टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया और खिताब जीत लिया।