Hindi News

indianarrative

T20 World Cup: रफ्तार कर गया कमाल, Team India से जु़ड़े पेसर उमरान मलिक, IPL में फेंकी सबसे तेज गेंद

Team India से जु़ड़े पेसर उमरान मलिक

जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक के भाग्य खुल गए हैं। मलिक को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। वो बतौर नेट गेंदबाज भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। आईपीएल 2021 सीजन में सिर्फ 3 मैच खेले। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करने वाले 21 साल के इस तेज गेंदबाज ने अपनी हैरतअंगेज रफ्तार से सबको चौंका दिया और हर किसी का ध्यान खींचा।

 इस गेंदबाज ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को इतना प्रभावित किया है कि उन्हें टीम के साथ नेट गेंदबाज के रूप में बुलाया गया है। उमरान ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन में अपनी तेज गति की गेंदबाजी से कई लोगों को प्रभावित किया। वह लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने 153 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आईपीएल की सबसे तेज गेंद भी फेंकी। उमरान के पिता फल की दुकान के मालिक हैं।

इस बारे में BCCI के एक सूत्र ने कहा, हां, वह टीम के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर रहेंगे। उन्होंने IPL में काफी प्रभावित किया और हमें लगा कि बल्लेबाजों के लिए नेट में उसका सामना करना अच्छा रहेगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने से उसे भी अच्छा एक्सपोजर मिलेगा।

हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने बीते बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 152।95 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। आरसीबी की पारी के दौरान नौवें ओवर में उमरान मलिक ने 147, 150 151.9, 152.95 kph की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। उनकी गेंदबाजी की तारीफ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी की थी।