Hindi News

indianarrative

T20 World Cup 2021: India से हारने पर PAK क्रिकेट टीम को मिलेगी कड़ी सजा, कट्टरपंथियों ने खिलाड़ियों को दी चेतावनी

courtesy google

टी20 वर्ल्ड कप 2021 को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज हैं। लोगों को खासकर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार है। भारत के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले से पहले पाकिस्तान का सामना पहले न्यूजीलैंड से होना है। जिसके लिए पाकिस्तानी टीम पहले ही यूएई पहुंच चुकी है, लेकिन वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही इस टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, पाकिस्तान के कट्टरपंथियों ने पाक खिलाड़ियों के हारने पर सजा देने का ऐलान कर दिया हैं।

Sarkari Naukri: इंडियन नेवी में 10वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती, जानें कैसे होगा सलेक्शन

कट्टरपंथियों ने पाकिस्तान खिलाड़ियों को चेतावनी दी हैं कि अगर पाकिस्तान… भारत से हारकर लौटा तो उन्हें भयंकर सजा दी जाएगी। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सभी 5 मुकाबलों में पाकिस्तान को हराया है। साल 2007 में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज और फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। साल 2012, 2014 और 2016 में भी टीम इंडिया जीतने में सफल रही थी। आखिरी बार 2016 वर्ल्ड कप में मुकाबले में भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 118 रन बनाए थे। वहीं टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया था।

Viral Video: रावण ने भांगड़ा कर Dussehra का मनाया जश्न! पंजाबी गानें सुन तलवार छोड़ हाथ में पकड़ी बंदूक, देखें Video 

आपको बता दें कि नॉर्दन के बल्लेबाज जीशान मलिक को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत प्रारंभिक रूप से निलंबित किया है। पीसीबी ने जीशान को उसके भ्रष्टाचार रोधी संहिता की धारा 4.7.1 के तहत निलंबित किया है जिसका मतलब है कि वह जांच पूरी होने तक किसी भी क्रिकेट गतिविधि में शामिल नहीं हो पाएंगे। पीसीबी ने जीशान के निलंबन का कोई कारण नहीं बताया है। जीशान ने नॉर्दन के लिए 2019-20 सीजन में 52 के औसत से 780 रन बनाए हैं।