आज देशभर में दशहरा मनाया जा रहा हैं। दशहरा के मौके पर एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वीडियो में 'रावण' भांगड़ा करता हुए नजर आ रहा हैं। 'रावण' का यह वीडियो पुराना है, लेकिन दशहरा पर खूब देखा जा रहा हैं। वीडियो पंजाब की एक रामलीला का बताया जा रहा हैं, जिसमें 'रावण' की वेषभूषा में एक व्यक्ति पंजाबी गाने पर भांगड़ा कर रहा है। ये वीडियो अब ट्रेंड कर रहा है।
Kra lao Punjab vich Ramayan🤦🏽 pic.twitter.com/f3MxQZQhjM
— ਅਦਨਾਨ ਅਲੀ ਖਾਨ ( عدنان علی خان ) (@AdnanAliKhan555) October 13, 2021
यह भी पढ़ें- आर्यन खान की रिहाई के लिए मां गौरी खान ने लिया प्रण, कहा- 'जब तक बेटा घर नहीं आ जाता, तब तक मीठा नहीं खाऊंगी'
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रामलीला का रावण का किरदार निभा रहा शख्स अचानक से पंजाबी गाना बजने पर भांगड़ा करने लग जाता है। पंजाबी सॉन्ग 'मित्र दा ना चलदा' पर रावण को डांस करते देख वहां मौजूद भीड़ भी एन्जॉय करने लगते हैं। रामलीला में मौजूद दर्शक रावण की जय-जयकार करते हुए नजर आए। यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें- KIA की नई कॉम्पैक्ट SUV पर आया लाखों लोगों का दिल, देखें दमदार फीचर्स और जानें कितनी हैं कीमत?
इस वीडियो को अदनान अली खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके है। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'यह सबके दिल को छू लेने वाली और प्रफुल्लित करने वाली चीज है जिसे मैंने आज देखा… मेरा दिन बना गया।'