Hindi News

indianarrative

वहीं दोस्ती, वही हंसी…प्रैक्टिस मैच में दिखा कोहली-धोनी का याराना, देंखे वीडियो

वही दोस्ती, वही हंसी

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत ने अपना पहला पैक्टिस मैच खेला। जिसे भारत ने आसानी से जीत लिया। इंग्लैंड के 189 रनों के लक्ष्य को भारत ने 3 विकेट नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मैच में धोनी और कोहली की वही पुरानी दोस्ती देखने को मिली।  महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के मेंटॉर के रोल में नजर आए और मैच के दौरान लगातार कप्तान विराट कोहली और युवा क्रिकेटरों से बातचीत करते दिखे। कोहली और धोनी कई बार एक दूसरे से हंसी मजाक करते दिखे।

धोनी ने इशान किशन को विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस कराई, विराट कोहली से काफी बातें की और हार्दिक पांड्या से भी अलग से बात करते नजर आए। इन सबके बीच धोनी और विराट की एक फोटो सोशल मीडिया पर छाई रही।

 

मैच में भारत ने टॉस जीता और इंग्लैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाए। जॉनी बेयरेस्टो ने 49 और मोईन अली ने नॉटआउट 43 रनों की पारी खेली, इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 30 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन जबकि जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। केएल राहुल ने 51 रन बनाए, जबकि इशान किशन ने ताबड़तोड़ 70 रनों की पारी खेली। इशान ने सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी का मौका देने के लिए मैदान से लौटने का फैसला लिया। ऋषभ पंत ने तेजी से नॉटआउट 29 रन बनाए, सूर्य 8 रन बनाकर जबकि कप्तान विराट 11 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या 12 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।