टीम इंडिया की टी20 विश्व कप की शुरुआत खराब रही थी। अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान के हाथों पहली बार हार का सामना करना पड़ा फिर लगातार न्यूजीलैंड से भी हर मिली जिसके बाद देश भर की निगाहें तीसरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ पर टीकी थी। भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को हरा कर अपनी पहली जीत की शुरूआत की। अफगानिस्तान ने सुपर-12के मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों के खेल में 2 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में अफगानिस्तान 66 रनों के शेष रहते ही सीमट गई और टीम इंडिया ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। इस मैच में अफगानिस्तान के हार के बाद राशिद खान को लगता है कि टीम अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup: अफगान पर जीत के साथ ही Rohit-Rahul ने तोड़ 13 साल पुराना रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने इस हार के बाद कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का अगला मुकाबला उनके लिए क्वॉर्टर फाइनल से कम नहीं होगा। अफगानिस्तान सुपर 12 लेग में चार मैच खेलने के बाद दूसरे स्थान पर है और उसका नेट रनरेट +1.481 है । पाकिस्तान ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। यह पूछने पर कि क्या भारत से मिली हार का असर उनकी टीम की लय पर पड़ेगा, राशिद ने ना में जवाब दिया। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा फर्क पड़ेगा। हमें पता है कि भारत बेस्ट टीमों में से है। हम उसी तरह से तैयारी करेंगे और उसी मानसिकता के साथ उतरेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हमारे लिए क्वॉर्टर फाइनल हो सकता है। हम जीते तो अच्छे रनरेट के कारण सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup: सुपर संडे को होगा धमाल, तो सेमीफाइनल खेलेगा हिंदुस्तान?, जानें कैसे
उन्होंने कहा कि, खेल का मजा लेने पर ही अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हम अपने खेल का पूरा मजा लेंगे। भारत के खिलाफ मैच में नेट रनरेट को लेकर उन्होंने कहा कि, निश्चित तौर पर। कुछ विकेट गंवाने के बाद यह हमारे जेहन में था और यही वजह है कि हमने अधिकत रन बनाने का लक्ष्य रखा। हमारा फोकस रनरेट पर था जो निर्णायक साबित हो सकता है।