Hindi News

indianarrative

हिंदुस्तान की पाकिस्तान से होगी जंग, दिन-तारीख-जगह और समय भी तय- देखें पूरी रिपोर्ट

courtesy google

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टी20 वर्ल्ड कप-2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। टी-20 विश्व कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी और 13 नवंबर को फाइनल के साथ इसका समापन होगा। दोनों टीमें के बीच ये मुकाबला ऑस्टेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। सभी मैच 7 जगहों पर खेले जाएंगे। इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप-2021 में एक दूसरे के खिलाफ खेली थीं। दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को पराजित किया था।

यह भी पढ़ें- आज से इंडिया गेट पर नहीं जलेगी अमर जवान ज्योति, देखें कहां होगा विलय?   

आईसीसी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के साथ दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश के साथ दो और क्वालीफायर टीमें साथ होंगी। वहीं भारत जब पाकिस्तान के खिलाफ इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप में दो-दो हाथ करने मैदान में उतरेगा तो उसके जहन में टी-20 विश्व कप 2021 की हार जरूर होगी। आपको बता दें कि, विश्व कप में पहली बार बाजी पलटते हुए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ पहली जीत दर्ज की थी। भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार 2015 के वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में विश्व कप मैच खेला था।

यह भी पढ़ें- अमेरिका और रूस के बीच होगा महायुद्ध! बाइडेन ने राष्ट्रपति पुतिन दी धमकी, कहा- 'यूक्रेन बॉर्डर पार किया तो करेंगे आक्रमण'

टूर्नामेंट के पहले 6 दिन यानी 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। उसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मैच शुरू होंगे। टी-20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण 16 अक्टूबर से शुरू होगा और इसके मुकाबले एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में सात स्थानों पर खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को एमसीजी में खेला जाएगा। सुपर 12 के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप 1 में अभी इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं। वहीं ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश है। इन 8 टीमों के अलावा 4 और टीमें फर्स्ट राउंड के नतीजे के बाद सुपर 12 में पहुंचेगी। सुपर 12 के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 16 अंतर्राष्ट्रीय टीमें 45 मैच खेलेंगी।