Hindi News

indianarrative

T20 World Cup 2022 का शेड्यूल हुआ जारी- ऑस्ट्रेलिया के 7 मैदानों पर होंगे 45 मैच- इस दिन होगा फाइनल

T20 World Cup 2022 का शेड्यूल हुआ जारी

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को मात देकर ऑस्ट्रेलिया ने पहली बात टी20 विश्व कप का खिताब अपना नाम किया है। वहीं, इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद टीमों के प्राइज मनी की घोषणा कर दी गई है। जिसमें भारत को नामीबिया और स्कॉटलैंड के बराबर बी प्राइज मनी से संतोष करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें- T20 WC Prize Money: मालामाल हुआ Australia, पाकिस्तान को भी मिले करोड़ों

टी20 विश्व कप 2021 की खबरें अभी खत्म नहीं हुई कि अब अगले टी 20 विश्व कप का भी ऐलान हो गया है जो अगले साल इस साल की विजेती टीम ऑस्ट्रेलिया के ही मैदानों पर ये टूर्नामेंट होगा। आईसीसी ने T20World Cup 2022 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है जिसमें उस वर्ल्ड कप में खेले जाने वाले मुकाबलों की संख्या, स्टेडियम की संख्या और फाइनल-सेमीफाइनल से लेकर जारी जानकारी दी है।

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20World Cup 2022 में कुल 45 मैच खेले जाएंगे और ये सारे मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के 7 मैदानों पर होंगे। जिन स्टेडियमों पर 45 मुकाबले होंगे उनमें एडिलेड ओवल, गाबा, कार्डिनिया पार्क, होबार्ट में बेलेरिव ओवल, पर्थ, MCG और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड शामिल है।

टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन अगले साल अक्टूबरर नवंबर में होगा। ICC के इस टूर्नामेंट के 8वें संस्करण के सेमीफाइनल का मुकाबला 9 और 10 नवंबर को खेला जाएगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को खेला जाएगी और एडिलेड ओवल पर दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। T20World Cup 2022 का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को होगा जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी MCG पर वितेजा टीम इतिहास लिखेगी।

यह भी पढ़ें- Team India से बाहर होते ही बुरे फंसे Hardik pandya

गौरतलब हो कि, T20 World Cup 2021 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने अपना नाम किया है। फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को मात देकर ऑस्ट्रेलिया ने पहली बात टी20 विश्व कप का खिताब जीता।