Hindi News

indianarrative

Team India से बाहर होते ही बुरे फंसे Hardik pandya- देखें ऐसा क्या हुआ कि करोड़ों रुपए का लगा जुर्माना

टीम इंडिया से बाहर होते ही नई मुसीबत में फंसे हार्दिक पंड्या

टी 20वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या ने अपनी खराब फिटनेस और फॉर्म दोनों से ही निराश किया था जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने 5मौचों की तीन पारियों में 34.50की औसत के साथ सिर्फ 69रन बनाए थे। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने केवल चार ओवरों की गेंदबाजी की और एक भी विकेट नहीं लिया। शुरूआती मैचों में उनकी फिटनेस पर भी काफी सवाल उठे। खरबा फॉर्म और फिटनेस के चलते ही उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं चुना गया है और अब उनके सामने एक और नई मुसीबत खड़ी हो गई है।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2021 ये रहे खबसे खतरनाक गेंदबाज

खबरें हैं कि हार्दिक पंड्या से 5करोड़ की 2घड़ियां जब्त हुई हैं जिन्हें एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जब्त किया है। हार्दिक पंड्या के पास 5करोड़ की इन घड़ियों के बिल नहीं थे और ना ही उन्होंने इनको डिक्लेयर किया था। पंड्या टीम के साथ रविवार को स्वदेश लौटे थे लेकिन उन्हें कस्टम विभाग ने रोक लिया और उनकी महंगी घड़ियों को भी जब्त कर लिया।

यह भी पढ़ें- खत्म हो गया T20 World Cup लेकिन ये 4 रिकॉर्ड नहीं टूटे- इंडिया से है खास कनेक्शन

गौरतलब हो कि, पांड्या को महंगी घड़ियों का काफी शौक है। आईपीएल 2021 के दौरान उन्होंनेने Phillippe Nautilus Platinum 5711 घड़ी पहनी हुई थी जिसकी कीमत 5 करोड़ से ज्यादा है। इस तरह की घड़ियां दुनिया में बहुत कम लोग पहनते हैं। इसके अलावा साल 2019 में भी हार्दिक पंड्या ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो अस्पताल के बेड पर लेटे हुए थे और उनके हाथ में सोने की घड़ी थी।