टी-20 विश्व कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही पाकिस्तान का सपना चकना चूर हो गया है। लगातार पांच मैचों से जीतते आ रही पाकिस्तान को सेमिफाइनल में हार देखना पड़ा और अब फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आमने सामने होंगे। इधर टी-20 विश्व कप शुरू होने से पहले जिन टीन टीमों को टूर्नामेंट में खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था, वो तीनों ही टीमें बाहर हो चुकी हैं। भारत और वेस्टइंडीज तो ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई, जबकि विश्व कप की सबसे खरतनाक टीम मानी जा रही इंग्लैंड की टीम को भी सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। टी-20 विश्व कप में जीन बल्लेबाजों से उम्मीद थी कि उनके बल्ले से जमकर रन निकलेगा वही बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए।
यह भी पढ़ें- T20 WC Pak vs Aus हसन और शाहीन बने विलेन
जिन बल्लेबाजों से चौकों-छक्कों की उम्मीद थी, वे भी फीके पड़ते दिखाई दिए। आईपीएल में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले बल्लेबाज अपनी-अपनी टीम के लिए उतना सहयोग देते नहीं दिखे, जितना कि उनसे उम्मीदें थीं। ऐसे 3 बड़े क्रिकेटर हैं जिनका बल्ला हर इवेंट में चलता है लेकिन यहां वो फ्लॉप नजर आए।
जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अहम बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो टी-20 विश्व कप में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। 6 पारियों में उन्होंने सिर्फ 47 रन बनाए, पहले मैंच में विंडीज के खिलाफ 6 गेंदों में 9 रन बना कर चलते बने। दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 8 रन बनाकर नाबाद रहे। तीसरे मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन जब लंबी पारी खेलने का मौका मिला तो नहीं चल पाए। श्रीलंका के खिलाफ वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 गेंदों में 1 रन बना सके। सेमिफाइनल में जब न्यूजीलैंड के सामने इंग्लैंड टीम थी तो भी बेयरस्टो का बल्ला ही नहीं चला और 17 गेंदों पर 13 रन बनाकर चलते गए और इंग्लैंड सेमीफाइनल में हार गई।
क्रिस गेल
'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल का बल्ला लगभग हर इवेंट में चलता हुआ देखने को मिलता है लेकिन इस इवेंट में क्रिस गेल ने भी अपने दर्शकों के उम्मीदों पर पानी फेर दिया। गेल को 12 में से पांच मैचों में मौक मिला लेकिन जहां उनसे अच्छी ओपनिंग करने की उम्मीद थी वहीं वो फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने 5 मैचों में कुल 45 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ 13 गेंदों में 13 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 गेंदों में 12 रन बनाए, बांग्लादेश के खिलाफ 10 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाए, श्रीलंका के खिलाफ 5 गेंदों में 1 रन ही बना सके और आस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 गेंदों में 15 रन बनाए। उनकी खराब बल्लेबाजी टीम पर भारी पड़ी और विंडीज ग्रुप 1 में एक जीत के साथ 5वें स्थान पर रहा।
यह भी पढ़ें- T20 WC 2021 Pak vs Aus पाकिस्तान के सपने चकनाचूर
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज और ओपनर रोहित शर्मा ने टी-20 विश्व कप में जो प्रदर्शन किया वो सबसो चौंका देने वाला था। शुरुआत में रोहित शर्मा जीस तरह आउट हो रहे थे हर कोई हैरान था, हालांकि, अंतिम तीन मैचों में उन्होंने अच्छी पारियां खेली जिसमें उनका 2 अर्धशतक शामिल है। लेकिन, भारत इस टूर्नामेंट में फाइनल खेलने का दावेदार था, पर टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई। कारण है बड़े मैचों में बड़े बल्लेबाजों का फ्लॉप हो जाना। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के दो बड़े मैच थे। इनमें एक तो जीतना जरूरी था, लेकिन दोनों ही मैच भारत हार गई। रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 गेदों में 14 रन बनाकर चलते बने। हालांकि इन मैचों में रोहित ही नहीं, बल्कि केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी फेल हो गए थे।