टी-20विश्व कप 2021के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में19 वां ओवर फेंका जाना था। मैच लगभग पाकिस्तान के हाथों में था। किसी भी आशंका को खत्म करने के लिए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने अपने सबसे भरोसेमंद बॉलर शाहीन अफरीदी को गेंद थमाई। शाहीन ने दूसरी ही गेंद पर मैथ्यु वेड को कैच आउट करने मौका भी बनाया लेकिन हसन अली ने कैच ड्रॉप कर दिया। अब बारी ऑस्ट्रेलिया की थी।
मैथ्यु वेड ने इस जीवनदान को अभी नहीं तो कभी नहीं के तौर पर लिया और शाहीन अफरीदी की तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल से फाइनल में पहुंचा दिया। शाहीन अफरीदी ने 19 वें ओवर में 22 रन लुटाए और वो पाकिस्तान के हीरो से विलेन बन गए।
इससे पहले तीन ओवर में मात्र 14रन देने वाले शाहीन अफरीदी को पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने बहुत भरोसे के साथ 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया था। अफरीदी उम्मीद के अनुसार ने पहली दो गेंदों पर महज एक रन दिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर इस तेज गेंदबाज ने वेड को आउट करने का शानदार मौका भी बनाया, लेकिन हसन अली उस कैच को अपने हाथों में नहीं रख सके।
अब कंगारू टीम को 9 गेंदों में 18 रनों की जरूरत थी और हर कोई पाकिस्तान की जीत पर दांव लगा रहा था, लेकिन वेड ने शाहीन की हवा निकाल दी। शाहीन ने वाइड गेंदें फेंक कर ऑ स्ट्रेलिया को मौके दिए। शाहीन ने 19 वें ओवर में 4 अतिरिक्त रन दिए। इसी बीच मैथ्यु ने दनादन तीन छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल का टिकट दिला दिया।
टॉस जीत कर बॉलिंग चुनने वाली ऑस्ट्रेलिया एक बार 96 रनों के स्कोर पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। पांचवा विकेट वॉर्नर का था। वॉर्नर को अम्पायर ने विकेट के पीछे कैच आउट दिया था। हालांकि वो आउट नहीं थे।इसके बाद मार्कस स्टोयनिस और मैथ्यू वेड के बीच हुई 81रनों की तूफानी पारी खेली और धोबी पाट जैसे छक्के लगा कर जीत पाकिस्तान के जबड़ों से छीन ली।
स्टोयनिस 31 गेंदों में 40 और वेड महज 17 गेंदों में 41 रन बना टीम की जीत के हीरो बने। टॉप ऑर्डर में डेविड वॉर्नर ने भी 30 गेंदों में 49रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इससे पहले पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान की 67और फखर जमां की 55 रनों की आतिशी पारी के दम पर 4 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे।