भारतीय मूल के विदेशी खिलाड़ी तेजा निदामानुरु ने 12 साल बाद कैप्टन कूल धोनी की याद दिला दी है। तेजा नीदरलैंड्स के खब्बू बल्लेबाज हैं,जो नीदरलैंड्स को वर्ल्ड कप 2023 में क्वालीफाई करने के बाद अपना सिर मुंडवा लिया है।
बता दें कि तेजा 16 जून को कसम खाई थी कि अगर नीदरलैंड्स विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगा तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे। नीदरलैंड्स ने स्कॉटलैंड को हराकर वर्ल्ड कप 2023 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
जब धोनी ने मुंडवाया अपना सिर
जब साल 2011 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनाने के बाद धोनी ने अपना सिर मुंडवा लिया था। उस वक्त ऐसा कहा जा रहा था कि धोनी ने मन्नत मांगी और पूरी हो जाने के बाद उसने अपना सिर मुंडवा लिया।
अब 12 साल बाद तेजा ने मुंडवाया अपना सिर
अब 12 साल बाद फिर से वहीं प्रकरण एक नीदरलैंड्स के खिलाड़ी की ओर से देखी गई,जिसके बाद फिर से क्रिकेट प्रेमी धोनी के उस लुक को याद करने लगे।दरअसल, स्कॉटलैंड को क्वालीफाइंग मैच में हराकर नीदरलैंड्स वर्ल्ड कप 2023 में प्रवेश करने वाला देश बन गया है।
Teja Nidamanuru is a man of his word. 🫡💇#ICCWorldCupQualifier #CWC23 pic.twitter.com/6kUzpom6FF
— Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) July 7, 2023
आखिर तेजा ने क्यों मुंडवाया अपना सिर?
नीदरलैंड्स के धाकड़ बल्लेबाज तेजा निदामानुरु ने 16 जून 2023 को कहा था कि अगर उनकी टीम भारत में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर जाता है , तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे। इधर, 6 जुलाई 2023 को स्कॉटलैंड को हराकर नीदरलैंड्स वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कर लिया है और वर्ल्ड कप 2023 में अपनी सीट पक्की कर ली है।वादे के मुताबिक तेजा ने अपना सिर मुंडवा लिया। और यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
टूर्नामेंट में बल्ले से भी दिया योगदान
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के क्वालिफाइंग मैच में तेजा का बल्ला खूब चला,तेजा ने बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया।साथ ही उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेली। तेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 111 रन की शतकीय पारी खेली, जिसके दम पर नीदरलैंड्स की टीम स्कोर टाई करने में सफल रही।
भारतीय मूल का है नीदरलैंड्स का यह खिलाड़ी
तेजा नीदरलैंड्स का रहने वाला है,फिलहाल वो नीदरलैंड की ओर से खेलता है। लेकिन वो कहां का रहने वाला है,इसको जानकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल,तेजा का जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ था। तेजा इससे पहले न्यूजीलैंड में आइलैंड की ओर से भी घरेलू क्रिकेट चुके हैं। 31 मई 2022 को तेजा अपना इंटरनेशनल डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ ही किया। जबकि टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू 11 जुलाई 2022 को हुआ।