Hindi News

indianarrative

IPL 2022 में फिर दिखा अजीबो-गरीब नजारा, आउट होने के बाद भी नॉट आउट रहे डेविड वॉर्नर

IPL 2022 में फिर दिखा अजीबो-गरीब नजारा

क्रिकेट के मैदाम में कई बार कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जिसकी लोगों की उम्मीद नहीं होती। कभी बल्लेबाज अपने बल्ले के दम पर इतिहास लिख देता है। तो कभी गेंदबाज अपनी गेंद का जलाव दिखाते हैं। इन सब के बीच कई खिलाड़ी कई रिकॉर्ड भी तोड़ते हैं। लेकिन, इस बार आईपीएल में ये सब तो देखने को तो मिल ही रहा लेकिन, यह भी देखने को मिला की आउट होने के बाद भी डेविड वॉर्नर नॉट आउट रहे। जिसे देख फैंस हैरान हैं।

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार रात राजस्थान रॉयल्स पर 8 विकेट से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। दिल्ली की इस जीत में अहम भूमिका सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने निभाई। दोनों ने मिलकर अर्धशतकीय पारी खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 144 रनों की शानदार साझेदारी की और टीम को जीत दलाई। वॉर्नर ने राजस्थान के खिलाफ 52 रनों की नाबाद पारी खेली। लेकिन, इसी मैच में जब वॉर्नर आउट हो गए लेकिन, इस बार भी उन्हें नॉट आउट करार दिया गया तो खिलाड़ियों के साथ फैंस भी हैरान रह गए।

दरअसल, 9वे ओवर में युजवेंद्र चहल बॉल डालने आए और ओवर की आखिरी गेंद पर वॉर्न को बीट किया और गेंद उनके बैट और पैड के बीच में सी निकलकर सीधा स्टंप पर जाकर लगी। गेंद स्टंप पर लगने के बाद बेल्स थोड़ी ऊपर उठी लेकिन, इसके बाद वह फिर जमीन पर गिरने के बजाय अपने स्थान पर वापस जाकर रुक गई। ये देखकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन समेत युजवेंद्र चहल भी हैरान थे, वहीं वॉर्नर को यह मालूम भी नहीं चला कि गेंद विकेट पर जाकर लगी थी। इस घटना के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए रिएक्शन दिया, वहीं कई अन्य ट्वीटर यूजर्स ने भी इस मूमेंट को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी